जमशेदपुर : टाटानगर समेत अन्य बड़े व प्रमुख स्टेशनों में एयरपोर्ट जैसी सुविधा जल्द मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए रेल प्रशासन योजना के मुताबिक काम कर रहा है. यह बातें चक्रधरपुर डिवीजन के नये डीअारएम विजय साहू ने रविवार को टाटानगर स्टेशन पर प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कही. डीआरएम ने बताया कि नयी योजना के अलावा पुरानी चल रही योजनाओं को अौर बेहतर तरीके से करवाने का लक्ष्य है. डीआरएम श्री साहू ने बताया कि रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाये जा रहे थर्ड लाइन का काम जल्द पूरा किया जायेगा.
डीआरएम ने टाटानगर स्टेशन के वीआइपी लाउंज में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीआरएम विजय साहू ने उनके मातहत काम वाले अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ घर व परिवार जैसा एक अच्छा माहौल तैयार करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि कर्मी अौर सुपरवाइजर को किसी भी हालत में टॉर्चर नहीं करें, अच्छा माहौल बनायें, अच्छे से काम लें. वे रविवार को टाटानगर स्टेशन के वीआइपी लाउंज में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. डीआरएम ने बताया कि कर्मी छुट्टी मांगें या फिर किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो उसे ठीक करने में उसकी मदद करें. ज्यादा दवाब देकर काम नहीं लें. बैठक में डीआरएम के अलावा सीनियर डीसीएम, सीनियर डीइएन, सीनियर डीएमइ, एडीएमइ, स्टेशन निदेशक, सीआइ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.