छापामारी में झारखंड, बिहार और बंगाल के आयकर अधिकारी थे शामिल
Advertisement
एसिया अध्यक्ष इंदर व स्क्रैप काराेबारी बबलू के ठिकानों पर छापा
छापामारी में झारखंड, बिहार और बंगाल के आयकर अधिकारी थे शामिल जमशेदपुर : आदित्यपुर स्मॉल स्केल इंड्रस्ट्रीज (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और टाटा मोटर्स के स्क्रैप लिफ्टर ज्ञान चंद्र उर्फ बबलू जायसवाल के तीन शहरों (आदित्यपुर, जमशेदपुर, काेलकाता) में 16 ठिकानाें पर आयकर अधिकारियाें ने गुरुवार काे छापामारी की. आयकर अधिकारियाें ने इंदर अग्रवाल […]
जमशेदपुर : आदित्यपुर स्मॉल स्केल इंड्रस्ट्रीज (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और टाटा मोटर्स के स्क्रैप लिफ्टर ज्ञान चंद्र उर्फ बबलू जायसवाल के तीन शहरों (आदित्यपुर, जमशेदपुर, काेलकाता) में 16 ठिकानाें पर आयकर अधिकारियाें ने गुरुवार काे छापामारी की. आयकर अधिकारियाें ने इंदर अग्रवाल के छह ठिकाने पर छापा मारा, जिसमें आदित्यपुर की सुदिशा फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड समेत चार प्लांट शामिल हैं.
वहीं, बबलू जायसवाल के सर्किट हाउस ऑफिस, बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा गाेदाम समेत काेलकाता के 10 ठिकानाें पर देर रात छापामारी जारी थी. सर्वे का नेतृत्व आयकर विभाग के झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के अधिकारी कर रहे थे.
140 से अधिक विभागीय पदाधिकारियाें की टीम ने 16 ठिकानाें पर कागजातों की जांच-पड़ताल की. जांच के दाैरान काफी संख्या में अवैध लेन-देन संबंधी कागजात बरामद किये गये. करोड़ों के कच्चे काराेबार का खुलासा हुआ है. आयकर अधिकारियाें ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. इसकी जांच पड़ताल चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement