पुलिस ने बताया संदिग्ध मामला, मेडिकल जांच कराने से कतरा रही है महिला
जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 12 में दो बच्चे की मां ने नाबालिग पर पिस्तौल का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने आजादनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि नाबालिग पिछले छह दिनों से रात में चहारदीवारी कूदकर घर में घुस जाता है और पिस्तौल का भय दिखाकर दुष्कर्म करता है.
युवक के भय से उसने यह बात किसी को नहीं बतायी. महिला के अनुसार उसके दो बच्चे हैं. 19 नवंबर की रात दो बजे नाबालिग पिस्तौल लेकर घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच पति की नजर पड़ी तो युवक ने पति और मुझ पर हमला कर दिया. रविवार को पीड़िता आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय बच्चे के साथ पहुंची थी.
वहीं, पुलिस के अनुसार महिला पूर्व में आरोपी के घर में किराये पर रहती थी. कुछ दिनों पूर्व उसने घर खाली कर दिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद है. महिला ने दुष्कर्म करने की प्राथमिकी तो दर्ज करायी है लेकिन मेडिकल जांच कराने से कतरा रही है. आरोपी से पूछताछ की गयी है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.