जमशेदपुर : दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार वारंटी जुगसलाई बोरा पट्टी निवासी अभिषेक अग्रवाल ने रविवार को एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों को खूब परेशान किया. मेडिकल जांच के लिए पुलिस उसे लेकर आयी थी. वह बार-बार तबीयत बिगड़ने की बात करता रहा.
Advertisement
जेल जाने से बचने के लिए मेडिकल जांच में युवक ने डॉक्टरों को छकाया
जमशेदपुर : दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार वारंटी जुगसलाई बोरा पट्टी निवासी अभिषेक अग्रवाल ने रविवार को एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों को खूब परेशान किया. मेडिकल जांच के लिए पुलिस उसे लेकर आयी थी. वह बार-बार तबीयत बिगड़ने की बात करता रहा. बेटा जेल न भेजा जाये इसे लेकर उसकी मां ने भी अस्पताल […]
बेटा जेल न भेजा जाये इसे लेकर उसकी मां ने भी अस्पताल में खूब बवाल काटा. अभिषेक के खिलाफ जुगसलाई थाना में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है. उसे जुगसलाई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रविवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद अभिषेक पुलिस के साथ आराम से एमजीएम अस्पताल तक आया. गाड़ी से उतरकर वह स्वयं इमरजेंसी में गया. अंदर आते ही अभिषेक अचानक अजीब-अजीब हरकतें करने लगा.
कभी बेहोशी लगने तो कभी बेचैनी की बात बताने लगा. उसकी चिकित्सीय जांच में डॉक्टरों को एक घंटे से भी अधिक लग गये. अभिषेक की तस्वीर लेने पर उसकी मां फोटोग्राफरों से उलझ गयी. कैमरा पकड़ लिया और गलत आरोप में फंसाने की धमकियां देने लगी. अभिषेक को चिकित्सीय जांच के बाद अस्पताल के कैदी वार्ड में ही रखा गया है. तबीयत सामान्य होने के बाद उसे जेल भेजा जायेगा.
दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार जुगसलाई के युवक ने एमजीएम में मचाया हंगामा
बार-बार तबीयत खराब होने का दे रहा था हवाला
एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड में किया गया एडमिट
पुलिस के साथ आराम से आया अस्पताल, इमरजेंसी में जाते ही शुरू कर दी हरकतें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement