जमशेदपुर : पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो के भतीजा अंकित महतो की पिटाई करने के मामले में एसएसपी अनूप बिरथरे ने टाइगर मोबाइल के जवान अरुण कुमार को निलंबित और पांच जवानों प्रवीर कुमार, धनवंत कुमार पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, शेखर झा और रवि रंजन कुमार सिंह को लाइन क्लोज कर दिया है.
गुरुवार को सोनारी मरीन ड्राइव में दोस्तों के साथ खड़े पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो के भतीजा अंकित महतो की टाइगर मोबाइल के जवानों पिटाई कर दी थी. उसके बाद पुलिस उसे सोनारी थाना ले गयी. सूचना मिलते ही पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो समर्थकों संग सोनारी थाना पहुंचे और आरोपी जवानों पर कार्रवाई की मांग की थी.
अंकित महतो का कहना था कि वह मरीन ड्राइव में खड़ा होकर दोस्तों से बात कर रहा था. तभी टाइगर मोबाइल के जवानों ने नशा करने का आरोप लगाकर उनकी पिटाई कर दी थी. डीएसपी हेड क्वार्टर टू अरविंद कुमार की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी अनूप बिरथरे ने शुक्रवार को एक टाइगर जवान को निलंबित और पांच को लाइन क्लोज कर दिया.