19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम के मरीजों को बिना प्याज का मिल रहा है खाना

जमशेदपुर : प्याज के दाम में बढ़ोतरी का असर एमजीएम अस्पताल में भी दिखने लगा है. यहां आलू व प्याज सप्लाई करने वाले ठेकेदार द्वारा तीन दिनों से प्याज की सप्लाइ नहीं की गयी है, जिसके कारण मरीजों के लिए बिना प्याज का ही खाना बन रहा है. अस्पताल के कैंटिन में कार्यरत कर्मचारियों ने […]

जमशेदपुर : प्याज के दाम में बढ़ोतरी का असर एमजीएम अस्पताल में भी दिखने लगा है. यहां आलू व प्याज सप्लाई करने वाले ठेकेदार द्वारा तीन दिनों से प्याज की सप्लाइ नहीं की गयी है, जिसके कारण मरीजों के लिए बिना प्याज का ही खाना बन रहा है.

अस्पताल के कैंटिन में कार्यरत कर्मचारियों ने प्याज का सप्लाइ नहीं होने की जानकारी अस्पताल के डायटिशियन को दे दी गयी है. उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. प्याज की सप्लाइ नहीं रोकी गयी है, इस संबंध में ठेकेदार से पूछताछ की जायेगी.

50 रुपये में तीनों टाइम देना है खाना : अस्पताल में भर्ती मरीजों को तीन टाइम खाना देने के लिए प्रति मरीज 50 रुपये के हिसाब से सरकार देती है. इसके पहले भी ठेकेदार द्वारा कई चीजों की कटौती की गयी है.

ठेकेदार के अनुसार दाम बढ़ने से परेशानी होती है, लेकिन सवाल यह उठता है कि जब सामान व सब्जी का रेट कम रहता है, तो उस समय रेट कम क्यों नहीं किया जाता है. बाजार में 50 से 55 रुपये किलो मिल रहा है प्याज : बाजार में थाेक में 50 से 55 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. वहीं, खुदरा में 55 से 60 रुपये किलो मिल रहा है. साकची के प्याज विक्रेता विकास ने बताया कि कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में कमी होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें