गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना शाम होते ही गांवों में प्रवेश कर झुंड द्वारा आतंक मचाये जाने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है. रविवार की रात भी झुंड ने आतंक मचाते हुए दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया. वहीं विभाग द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीण अब उग्र आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं.
Advertisement
हाथियों ने फसलों को किया बर्बाद ग्रामीण वन विभाग कार्यालय घेरेंगे
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह पंचायत में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना शाम होते ही गांवों में प्रवेश कर झुंड द्वारा आतंक मचाये जाने से ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है. रविवार की रात भी झुंड ने आतंक मचाते हुए दर्जनों किसानों के खेतों में लगे फसल […]
सड़क जाम करने की दी चेतावनी : हाथियों के आतंक से परेशान पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की. मुखिया सोखेन हेंब्रम ने बताया कि दो वर्ष से हाथियों के आतंक से परेशान हैं.
कई बार विभाग को आवेदन देकर समाधान करने की मांग की गयी, लेकिन विभाग द्वारा महज कुछ पटाखा देकर व क्षतिपूर्ति के नाम पर फार्म भरवाकर लोगों को शांत कर दिया जाता है. अब ग्रामीण मात्र आश्वासन से नहीं मानने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि अगर विभाग हाथियों के आतंक से तत्काल निजात नहीं दिला पाता है, तो ग्रामीण वन विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे. इसके बाद भी समाधान नहीं निकला तो चुनाव बाद अनिश्चतकाल के लिए आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.
शाम होते ही घर से निकलना हुआ मुश्किल : हाथियों के आतंक की वजह से लोगों का शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लोग अपने सारे जरूरी कार्य को चार बजे तक समाप्त कर घर चले जाते हैं. वहीं छात्रों का भी शाम का ट्यूशन बाधित हो रहा है. इसका असर उनकी शिक्षा पर पड़ रही है.
रातभर रतजगा करने को विवश ग्रामीण
पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. देर रात झुंड घरों में धावा ना बोल दे, इसके लिए ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए रतजगा करने को विवश होना पड़ रहा है. रविवार की रात भी करीब दो बजे 40 हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर आंतक मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने समूह बनाकर हाथियों को गांव से खदेड़ दिया.
इन गांवों के लोग हैं पीड़ित
कांकी, सुधापुर, रेयाड़दा, करणगिरी गुढ़ा, सालमपातर, चिरूगोड़ा, बड़ामारी, श्रीधरपुर, बुरूडीह, रेघाडीह, बडडीह, कांकी, पाटागोड़ा आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement