जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत लगभग 32 सीनियर रेजिडेंट तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में पेन डाउन हड़ताल पर हैं. बुधवार को भी सभी हड़ताल पर रहे. इस संबंध में उन लोगों ने कहा कि गुरुवार को अपनी मांगों लेकर वे लोग स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगे.
Advertisement
एमजीएम के सभी 32 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रहे हड़ताल पर
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कार्यरत लगभग 32 सीनियर रेजिडेंट तीन माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में पेन डाउन हड़ताल पर हैं. बुधवार को भी सभी हड़ताल पर रहे. इस संबंध में उन लोगों ने कहा कि गुरुवार को अपनी मांगों लेकर वे लोग स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगे. जब तक वेतन नहीं […]
जब तक वेतन नहीं मिल जाता है, तब तक पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी. सोमवार से वे लोग ओपीडी व इनडोर में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी ने कहा कि सीनियर रेजिडेंट द्वारा किये गये हड़ताल को लेकर सचिव से बात की गयी है.
दो से तीन दिनों के अंदर उन लोगों का वेतन मिल जाना चाहिए. वहीं डॉक्टरों को अपना काम करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों को दोनों टाइम ड्यूटी करने के साथ ही जूनियर रेजिडेंट को भी लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई, तो कॉलेज से भी डॉक्टरों को भेजा जायेगा. इसके साथ ही मंगलवार को सीनियर रेजिडेंट को बुलाकर उनसे बात की गयी. उन लोगों को काम करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उन लोगों को वेतन मिले, इसके लिए विभाग से लगातार बात हो रही है.
जिले में डेंगू के 11 नये मरीज मिले
जिला सर्विलेंस विभाग ने सोमवार को 37 डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा था, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट आने पर 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. इन सभी का इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इसके साथ ही जिले में अब तक 293 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में डेंगू बीमारी को रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement