30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर को मात देने वाली रितु को आयरन लेडी अवार्ड

जमशेदपुर : कैंसर को मात देने वाली रितु को आयरन लेडी अवार्ड के खिताब से नवाजा गया है. रितु ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कांटेस्ट के ग्रैंड फिनाले में 18 देशों के 172 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब जीता. रितु के चेहरे पर मुस्कुराहट, फिटनेस और आत्मविश्वास से भरे […]

जमशेदपुर : कैंसर को मात देने वाली रितु को आयरन लेडी अवार्ड के खिताब से नवाजा गया है. रितु ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कांटेस्ट के ग्रैंड फिनाले में 18 देशों के 172 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब जीता. रितु के चेहरे पर मुस्कुराहट, फिटनेस और आत्मविश्वास से भरे जवाब से जज काफी प्रभावित हुए.

उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्हें पता चला कि रितु दो बच्चों की मां हैं. रितु ने बताया, फाइनल में पहुंची सभी प्रतिभागियों को इंट्रोडक्शन, टैलेंट, रीजनल, स्वीम वेयर, रिसोर्ट वेयर, साड़ी राउंड से होकर गुजरना पड़ा.इनमें से चयनित मात्र 30 प्रतिभागियों को विशेष टाइटल से नवाजा गया. 18 अक्तूबर को फाइनल में रीतु को आइरन लेडी का खिताब दिया गया.
डॉक्टर भी हो जाते थे हैरान
इलाज के दौरान डॉक्टर भी आत्मविश्वास से भरा हंसता चेहरा देख हैरान हो जाते थे. रीतु ने बताया, कई बार डॉक्टर पूछते थे कि आपको दर्द नहीं होता. मेरा जवाब होता था, दर्द तो होता है, लेकिन एहसास नहीं होने देते. 16 स्ट्रांग समेत कुल 30 किमो दिया गया. अब सिर्फ मेडिसिन लेती हूं. ऐसा लगता है कि जिंदगी का मजा लेने का यही सही समय है. परिवार व बच्चों के साथ मूवी देखने, घूमने से लेकर हर पल का मजा ले रही हूं. रीतु ने बताया, कैंसर से तभी लड़ा जा सकता है, जब आप अपने तन और मन दोनों को फिट रखेंगे.
पति और बच्चों से मिला प्रोत्साहन
रीतु ने बताया, 9 महीने पहले जब कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था, उसी दौरान मिसेस इंडिया वर्ल्ड वाइड कांटेस्ट पर नजर पड़ी. इच्छा के बाद भी आवेदन नहीं कर पायी. पति ने हिम्मत दी और फॉर्म भर दिया. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रण आने पर कुछ विचलित हुई थी.
आयोजकों को कैंसर की बीमारी होने की जानकारी दी, उन्हें बताया कि मेरी सुंदरता बढ़ाने वाले बाल अब नहीं रहे, तो उन्होंने भी हौसला बढ़ाया. फरवरी में रायपुर में आयोजित ऑडिशन में करीब 30 हजार महिलाओं को पछाड़कर फाइनल का टिकट लिया. रीतु ने बताया, जितने भी प्रतिभागी थे, वे सभी एक्सपर्ट थे. खुद को अपडेट रखना भी काफी मुश्किल रहा. कैंसर का इलाज और दवा लेते हुए हर राउंड के लिए खुद को तैयार करने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें