जमशेदपुर : जादूगोड़ा थाना के यूसिल कॉलोनी निवासी सीमा बर्धन को गूगल सर्च से नंबर लेकर कस्टमर केयर पर शिकायत करना महंगा पड़ गया. गूगल सच में नंबर देकर साइबर ठगों ने सीमा के खाते से 1.73 लाख उड़ा लिये. गुरुवार को बिष्टुपुर थाने में ठगी की शिकायत सीमा ने दर्ज करायी. सीमा के अनुसार 29 अक्तूबर को उसने जमेटो से खाना का अॉर्डर किया था.
जमेटो द्वारा उसे दूसरा अॉर्डर भेजा दिया गया. शिकायत करने के लिए उसने गूगल से जमेटो कस्टमर केयर का नंबर लिया. कॉल करने पर दूसरी ओर से एक लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से रुपये की निकासी हो गयी. इन दिनों साइबर ठगों ने कस्टमर केयर नंबर को ठगी का नया अड्डा बना लिया है. शहर में अब तक विभिन्न कंपनियों के कस्टमर केयर पर नंबर से सहयोग लेने पर 50 से भी अधिक लोग ठगी का शिकायत हो चुके हैं.