जमशेदपुर : जुगसलाई थानांतर्गत टाटा पिग्मेंट के पास बने पार्क में बुधवार की सुबह एक युवक व एक किशोरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों की मौत सिर में गोली लगने से हुई. दोनों शव एक-दूसरे के करीब पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के हाथ में पिस्तौल तथा स्थल पर तीन जिंदा कारतूस व तीन खोखा बरामद किया है.
Advertisement
बागबेड़ा के प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या
जमशेदपुर : जुगसलाई थानांतर्गत टाटा पिग्मेंट के पास बने पार्क में बुधवार की सुबह एक युवक व एक किशोरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. दोनों की मौत सिर में गोली लगने से हुई. दोनों शव एक-दूसरे के करीब पड़े थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के हाथ में पिस्तौल तथा […]
युवक की पहचान सरोज उपाध्याय (20) बागबेड़ा लाल बिल्डिंग निवासी के रूप में की गयी, जबकि किशोरी सिमरन कुमारी (17) बागबेड़ा रिवर व्यू कॉलोनी की रहने वाली थी. पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. आशंका है कि दोनों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है या किसी ने पार्क में बुलाकर दोनों की हत्या कर दी है.दोनों के सिर से गोली अार-पार हो गयी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान दोनों के सिर से एक भी गोली बरामद नहीं हुई. दोनों को एक-एक ही गोली मारी गयी है
अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज : दोनों परिवार के लोगों ने जुगसलाई थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद जुगसलाई थाना प्रभारी समेत सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, डीएसपी लॉ एंड अॉर्डर मौके पर पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की. बुधवार की सुबह पार्क में मार्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने दोनों शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी. युवक व किशोरी की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को जानकारी दी. शव देख परिवार के लोग होश खो बैठे. सिमरन की मां बेहोश हो गयी. दोनों परिवार के लोगों ने शव की शिनाख्त की, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने घटना स्थल से सरोज का मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
बागबेड़ा के रहने वाले थे दोनों : सरोज बागबेड़ा के लाल बिल्डिंग (क्वार्टर नंबर 506) के पास का रहने वाला था. उसके पिता दीपेंद्र उपाध्याय का बोरिंग का कारोबार है. सरोज का बड़ा भाई मुकेश उपाध्याय गोड्डा थाना में दारोगा है. सरोज को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र था. वह पुलिस सेवा में जाने की तैयारी कर रहा था. वहीं किशाेरी सिमरन बागबेड़ा के बड़ौदा घाट स्थित रेलवे रिवर व्यू कॉलोनी की रहने वाली थी. सिमरन के पिता राकेश कुमार सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग में काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement