जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को लगभग 300 करोड़ की योजनाअों का शिलान्यास व उदघाटन करेंगे. इसमें करीब 236 करोड़ की 203 योजनाअों का शिलान्यास अौर 50 करोड़ की 30 योजनाअों का उदघाटन शामिल है.
पौने पांच करोड़ की लागत से इवीएम वेयर हाउस का उदघाटन भी होगा. सीएम एक करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. मुख्य कार्यक्रम बागुनहातु फुटबॉल मैदान में होगा, जिसमें सांसद व सभी विधायक शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम टाटा मोटर्स परिवार कल्याण केंद्र में टाटा मोटर्स अस्पताल व साकची स्थित आई हॉस्पिटल को आयुष्मान से सूचीबद्ध करने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.