Advertisement
जमशेदपुर : चुनाव में शराब और नकदी रोकने के लिए बनाये गये 18 चेकनाके
जमशेदपुर : चुनाव में पैसा, शराब, हथियार लाने-ले जाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 चेकनाके बनाये गये हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी चेकनाके पर स्टेटिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी) के रूप में दंडाधिकारी अौर पुुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया है. गठित टीम चुनाव […]
जमशेदपुर : चुनाव में पैसा, शराब, हथियार लाने-ले जाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 चेकनाके बनाये गये हैं. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी चेकनाके पर स्टेटिक सर्वेलांस टीम (एसएसटी) के रूप में दंडाधिकारी अौर पुुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया है. गठित टीम चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि से सक्रिय हो जायेगी.
डीडीसी सह व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विश्वनाथ माहेश्वरी कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे. एसएसटी को अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नकदी, हथियार-गोला बारूद, को लाने- ले जाने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने, जांच की वीडियो रिकार्डिंग करने, जांच के दौरान प्रत्याशी या उनके एजेंट या कार्यकर्ता को ले जाने वाले वाहन से पचास हजार रुपये से अधिक नकदी पाये जाने, या गाड़ी में पोस्टर, निर्वाचन सामग्री, ड्रग्स, शराब, हथियार या दस हजार से अधिक मूल्य का उपहार ले जाने की स्थिति में जब्त करने, किसी स्टार प्रचारक के द्वारा व्यक्तिगत उपयोग के लिए एक लाख रुपये का कैरी किया जा रहा है या किसी राजनीतिक दल के पदधारक द्वारा निर्गत उपयोग के प्रमाण के साथ एक लाख रुपये कैरी किया जा रहा है तो उसे जब्त नहीं किया जायेगा. जांच तीनों पालियों में होगी.
14 वीडियो सर्वेलांस टीम बनायी गयी : चुनाव को देखते हुए जिले के छह विधान सभा क्षेत्र में 14 वीडियो सर्वेलांस टीम(वीएसटी) लगायी गयी है. यह टीम बहरागोड़ा, चाकुलिया, गुड़ाबांधा, घाटशिला, धालभूमगढ़, मुसाबनी, पोटका, डुमरिया, जुगसलाई नगर परिषद, पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर अक्षेस, जमशेदपुर, मानगो नगर निगम में लगायी गयी है अौर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. टीम के दौरान वाहनों, घटनाअों, पोस्टरों, कट-आउट की वीडियो रिकाॅर्डिंग का निर्देश दिया गया है, ताकि व्यय का आकलन हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement