30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : दुर्गापूजा में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखें

जमशेदपुर : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दुर्गापूजा की तैयारियों की समीक्षा की अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.मुख्य सचिव ने पूजा उत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि दुर्गापूजा एवं विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के […]

जमशेदपुर : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दुर्गापूजा की तैयारियों की समीक्षा की अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.मुख्य सचिव ने पूजा उत्सव के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि दुर्गापूजा एवं विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए पूजा समितियों के साथ वरीय पदाधिकारियों की कई बार बैठकें की जा चुकी हैं. एसएसपी अनूप बिरथरे ने जिला प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा एवं विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बनायी गयी रणनीति की जानकारी दी.
सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में पूजा के दौरान घटना होने पर नि:शुल्क इलाज के निर्देश : दुर्गापूजा घूमने के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है, तो नजदीकी अस्पताल व नर्सिंग होम में उसका नि:शुल्क प्राथमिक उपचार किया जायेगा. इस संबंध में सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद ने सभी प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम व सरकारी अस्पताल को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि पांच से आठ अक्तूबर तक अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है, तो अस्पताल आने वाले सभी लोगों का नि:शुल्क प्राथमिक उपचार करें. सिविल सर्जन द्वारा इसकी जानकारी सभी अस्पताल के संचालक को दे दी गयी है.
पांच से आठ अक्तूबर तक रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों को काम करने का निर्देश : सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने सदर अस्पताल की उपाधीक्षक सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि पांच से आठ अक्तूबर तक शहर में दुर्गापूजा का आयोजन हो रहा है. इसको देखते हुए सभी डॉक्टर रोस्टर ड्यूटी के अनुसार अपने-अपने केंद्र में कार्यरत रहेंगे, जिससे अगर किसी प्रकार की घटना में कोई घायल होता है और इलाज कराने के लिए आता है, तो उसका इलाज किया जा सके. साथ ही सभी को अपने-अपने केंद्र में संबंधित दवा भी रखने के लिए कहा गया है.
रेलवे : भीड़ होने पर खुलेगा अतिरिक्त काउंटर, सुरक्षा कड़ी दुर्गापूजा में यात्रियों की सुविधा को लेकर भीड़ होने पर टाटा, सीकेपी, झागसुगुड़ा, राउरकेला स्टेशन पर अतिरिक्त काउंटर खाेला जायेगा. शुक्रवार से शुरू होकर यह सुविधा 11 अक्तूबर तक बहाल रहेगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी. इस दौरान भीड़ होने पर आरपीएफ व जीआरपी जवान लाइन लगाकर यात्रियों को बोगी में बैठायेंगे.
पूजा घूमने का दौर शुरू, बावजूद अब तक फोर्स की तैनाती नहीं, लग रहा है जाम : चतुर्थी एवं पंचमी को पूजा पंडालों के उद्घाटन के साथ ही शहरवासी दुर्गापूजा घूमने के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन अब तक फोर्स अौर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. सीमित संख्या में ट्रैफिक जवान होने अौर फोर्स की तैनाती नहीं होने के कारण कई स्थानों पर जाम लग जा रहा है. गुरुवार की शाम भालूबासा चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें