Advertisement
मुख्यमंत्री ने किया श्रम शक्ति अभियान का शुभारंभ, अब हर मजदूर का निबंधन जरूरी
आदित्यपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर से श्रम शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. बुधवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे असंगठित क्षेत्र के सभी […]
आदित्यपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर से श्रम शक्ति अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा. बुधवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे असंगठित क्षेत्र के सभी प्रकार के श्रमिकों के लिए श्रम शक्ति अभियान की शुरुआत की गयी है.
असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों के हित में झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी श्रमिकों का निबंधन कराना जरूरी है. यह निबंधन सभी कंपनियों व बिल्डरों के यहां काम के दौरान कराया जायेगा. इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों व उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि छोटी-बड़ी सभी कंपनियों के प्रबंधन व बिल्डरों के साथ बैठक कर उन्हें इसकी जानकारी दी जाये.
सभी को एक माह का डेड लाइन दिया जायेगा, ताकि सभी का निबंधन हो सके, नहीं तो प्रबंधन व बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक साधु चरण महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
भाजपा के लोग भी निबंधन कराने में सहयोग करें : सीएम ने भाजपा के लोगों को भी यह निर्देश दिया कि सिर्फ नारेबाजी से काम नहीं चलेगा, गरीबों का नि:शुल्क निबंधन कराएं. एक व्यक्ति का निबंधन कराने पर 10 रुपये मिलेंगे. श्रम शक्ति अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम श्री दास ने सांकेतिक रूप से पांच श्रमिकों बरसात महतो, दुलाल महतो, मोटाय पूर्ति, दसवां पूर्ति व मिश्री लाल महतो को निबंधन कार्ड प्रदान किया और उन्हें पगड़ी पहनायी व शॉल ओढ़ाया.
दीपावली से पूर्व श्रमिकों को मिलेंगे उपहार : सीएम ने कहा कि दीपावली से पूर्व सफाई कर्मचारियों व भवन निर्माण से जुड़े नौ लाख श्रमिकों को साड़ी-धोती, पैंट-शर्ट का उपहार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के करीब 18 से 20 हजार सफाई कर्मचारियों को श्रमिक बोर्ड से जोड़ा गया है. उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके बाद उनका वेतन 500 रुपये प्रतिमाह बढ़ जायेगा.
गरीबों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री मिले : सीएम ने कहा कि पहली बार गरीबों की इतनी चिंता करने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को मिला है. उन्होंने खुदरा व छोटे दुकानदारों, किसानों के लिए भी पेंशन योजना शुरू की है. भारत सरकार पांच साल काम करने के बाद से ही ग्रेच्युटी का लाभ देने की योजना लानेवाली है. इसका संसद में विधेयक पास होगा. अभी विचार के लिए जनता के समक्ष रखा गया है.
जनता ने राज्य के मजदूरी के लिए भेजा : सीएम
रघुवर दास ने कहा कि वे भी एक समय टाटा स्टील में मजदूर थे, उन्हें जनता ने झारखंड की खुशहाली के लिए पूरे राज्य की मजदूरी करने भेजा है. झारखंड सरकार अनवरत काम कर रही है. असंगठित मजदूर खेत, सड़क, बंदरगाह व कई निर्माण में लगे हुए हैं. वे श्रमयोगी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement