7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म मामले में चार गिरफ्तार युवती का 164 के तहत बयान दर्ज

जमशेदपुर : दोमुहानी कांदरबेड़ा रोड में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है. पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि वे लोग पहले भी इस इलाके में घटना को अंजाम दे चुके हैं. उनका गिरोह इस रास्ते […]

जमशेदपुर : दोमुहानी कांदरबेड़ा रोड में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गयी है. पूछताछ के दौरान इन युवकों ने बताया कि वे लोग पहले भी इस इलाके में घटना को अंजाम दे चुके हैं. उनका गिरोह इस रास्ते में घूमता है और प्रेमी प्रेमिका को देख कर छिनतई करता है.

गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे घटना के दिन नशे में थे उस कारण उन लोगों ने नाबालिग को अपना शिकार बनाया. लेकिन अचानक पुलिस के आ जाने से वे लोग उसका मुंह अपने हाथों से दबाकर नदी किनारे गम्हरिया की तरफ भागे. इधर, इस पूरे घटनाक्रम का सरायकेला पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इस घटना में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. अन्य लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया जा रहा है. शुक्रवार रात पुलिस ने दोबारा रुगड़ी, शांतिनगर, पुड़िसिली, डोबो और उसके आसपास के इलाकों में दबिश दी. पुलिस उन युवकों को तलाशने की कोशिश की जिनका नाम पकड़े गये युवक ने बताया है. पूछताछ में उसने सभी का नाम उजागर किया है और बताया की किस तरह से वे लोग घटना के बाद लड़की को उठाकर ले गये और उसे कहां-कहां छिपाया था. दूसरी ओर शनिवार को पीड़िता का अदालत में बयान कराया गया और उसने कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने उन सब बातों को दोहराया है जो उसने प्राथमिकी में दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें