जमशेदपुर: साकची बंगाल क्लब के पास एचडीएफसी बैंक की एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया. शोर मचाने पर चोर भागने लगा. तैनात सुरक्षाकर्मी अमित कुमार दास ने सहयोगियों के साथ मिल कर भाग रहे चोर पिकेश कुमार को पकड़ा और साकची पुलिस के हवाले कर दिया.
अमित के बयान पर साकची थाना में बारीडीह बस्ती के रामप्रवेश के भाड़ेदार पिकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. घटना तड़के साढ़े तीन बजे की है. अमित एटीएम काउंटर के अंदर बने सुरक्षा गार्ड रूम में कुछ काम कर रहा था.
इस बीच खटखटाहट की आवाज आयी. आवाज सुनकर अमित बाहर निकला, तो देखा कि एक युवक एटीएम काउंटर से भाग रहा है. अमित ने साथी अनिल कुमार, प्रशांत के सहयोग से साकची गोल चक्कर के पास उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. सूचना पाकर पुलिस ने मामले की छानबीन की. छानबीन में पुलिस ने पाया है कि जिस जगह पर मशीन में रुपये भरे जाते हैं, चोर ने उस जगह को तोड़ने का प्रयास किया था. पुत्र, पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत. खड़गाझार राधिका नगर निवासी केएन सिंह ने एसएसपी से पत्नी एवं पुत्र के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत की है.