जमशेदपुर : उप विकास आयुक्त विश्वनाथ माहेश्वरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की हुई बैठक में सर्वसम्मति से एक अक्तूबर से जिले के सभी बैंकों की कार्य अवधि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का करने का निर्णय लिया गया. डीडीसी ने क्रेडिट रेसियो, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमइजीपी), एसएचजी क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की.
बैठक में 40 प्रतिशत से कम क्रेडिट रेसियो वाले बैंक ( फेडरल बैंक 32. 31 प्रतिशत, इंडियन बैंक 37. 34 प्रतिशत, सिडिंकेट बैंक 35. 84 प्रतिशत, यश बैंक 35. 42 प्रतिशत) पर असंतोष व्यक्त किया अौर बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि वे बैंक प्रबंधकों को निर्देश दें कि रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुरूप क्रेडिट रेसियो में प्रगति करें. डीडीसी ने 30 सितंबर तक पीएमइजीपी का 50 प्रतिशत लोन स्वीकृत करने का निर्देश दिया. सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं सहायता समूह से कागजात सत्यापन एवं अन्य मद में कोई शुल्क वसूल न करें तथा आवेदन को लंबित नहीं रखें.