पांच ब्लॉक में एक भी बंध्याकरण नहीं होने का मामला
जमशेदपुर :राज्य में चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम का सही तरीके से लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इसके साथ ही कई जगहों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सही से कार्य नहीं करने के कारण इसका परिणाम भी सही से नहीं मिल पा रहा है.
पूर्वी सिंहभूम के पांच ब्लॉक में एक भी बंध्याकरण व पुरुष नसंबदी नहीं होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को शो-कॉज करते हुए सात दिनों के अंदर इसकी रिपोर्ट देने को कहा है.
अभियान निदेशक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन 150 से 200 सहिया कार्यरत हैं. परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रति वर्ष प्रति सहिया को दो पुरुष नसंबदी व छह बंध्याकरण के लिए पुरुष व महिला को खोजकर लाने के लिए कहा गया है. वहीं जांच के दौरान पाया गया कि राज्य के 97 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा पुरुष नसबंदी एवं बंध्याकरण का कुल उपलब्धि शून्य प्रतिवेदित किया गया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम के पांच ब्लॉक शामिल हैं, जो बहुत गंभीर विषय है.