कुमार आनंद, जमशेदपुर : बेटा, बहू, तीन पोती व दो पोता कुल आठ लोगों के परिवार के दादा की उम्र आठ वर्ष है. चौंकिये मत, ये सच है. जमशेदपुर अनुभाजन शहरी क्षेत्र में गोलमुरी के पीएचएच श्रेणी के राशन कार्ड (कार्ड संख्या-202002251506) पर तापेश्वर सिंह का उम्र आठ वर्ष अंकित है.
Advertisement
राशन कार्ड में दादा की उम्र आठ, तो पोते की 10 वर्ष
कुमार आनंद, जमशेदपुर : बेटा, बहू, तीन पोती व दो पोता कुल आठ लोगों के परिवार के दादा की उम्र आठ वर्ष है. चौंकिये मत, ये सच है. जमशेदपुर अनुभाजन शहरी क्षेत्र में गोलमुरी के पीएचएच श्रेणी के राशन कार्ड (कार्ड संख्या-202002251506) पर तापेश्वर सिंह का उम्र आठ वर्ष अंकित है. उक्त त्रुटि को सुधारवाने […]
उक्त त्रुटि को सुधारवाने के लिए उनका बेटा प्रमोद सिंह पिछले एक साल से राशनिंग कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. इतना ही नहीं अॉनलाइन अौर अॉफलाइन आवेदन देकर त्रुटि सुधरवाने का प्रयास किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा.
गौरतलब है कि राशन कार्ड पर उम्र संबंधी सुधार किये बिना तापेश्वर सिंह के बैंक खाते, पेंशन, सरकारी व गैर सरकारी योजना समेत अन्य कामों के कार्यान्वयन में बाधा आ रही है.
सूत्रों के अनुसार सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के सर्वे के आधार पर तापेश्वर सिंह के परिवार का पीएचएच श्रेणी का राशन कार्ड बनाया गया था. उक्त सर्वे के अनुसार राशन कार्ड पर उनकी उम्र 68 होनी चाहिए थी, लेकिन उनकी उम्र आठ वर्ष दर्शायी गयी है. इतना ही नहीं तापेश्वर सिंह का नाम राशन कार्ड के अंतिम कॉलम में अंकित है, जबकि मुखिया का नाम सबसे ऊपर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement