17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख से अधिक आबादी रही छह घंटे अंधेरे में आज भी बिजली कट से डेढ़ लाख लोग होंगे प्रभावित

गोलमुरी ग्रिड से जुड़े पांच सब स्टेशनों में सुबह 10 से शाम 3.45 बजे तक कटी रही बिजली बारिश में डैमेज हुए टावर को ठीक करने के लिए लिया गया था शटडाउन बिजली नहीं रहने से लोगों को हुई परेशानी जमशेदपुर : चांडिल-गोलमुरी ग्रिड के बीच 1.32 केवी ट्रांसमिशन लाइन मरम्मत के लिए मंगलवार काे […]

गोलमुरी ग्रिड से जुड़े पांच सब स्टेशनों में सुबह 10 से शाम 3.45 बजे तक कटी रही बिजली

बारिश में डैमेज हुए टावर को ठीक करने के लिए लिया गया था शटडाउन

बिजली नहीं रहने से लोगों को हुई परेशानी

जमशेदपुर : चांडिल-गोलमुरी ग्रिड के बीच 1.32 केवी ट्रांसमिशन लाइन मरम्मत के लिए मंगलवार काे गोलमुरी ग्रिड से जुड़े सभी पांचों पावर सब स्टेशनों में सुबह 10 से लेकर शाम 3.45 बजे तक कुल 5.45 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही. बुधवार को भी मानगाे, भुइयांडीह व पुराना काेर्ट परिसर के करीब डेढ़ लाख घराें में बिजली गुल रहेगी. गोलमुरी ग्रिड द्वारा मंगलवार को शटडाउन लिये जाने से करणडीह, छाेटा गोविंदपुर, जुगसलाई, बिरसानगर, सरजामदा सब डिवीजन के तीन लाख से अधिक घराें में बिजली गुल रही.

गोलमुरी ग्रिड के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों बारिश के कारण बालीगुमा के पास 29 नंबर टावर डैमेज हो गया था, जिसको ठीक करने के लिए शटडाउन लिया गया था. गोलमुरी ग्रिड बंद होने के कारण जादूगोड़ा पावर सब स्टेशन में भी सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही.

बिरसानगर भूषण कॉलाेनी में 48 घंटे बाद आयी बिजली. छोटा गोविंदपुर पावर सब स्टेशन अंतर्गत बिरसानगर भूषण कॉलोनी में दाे दिन के बाद बिजली आयी. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण भूषण कॉलोनी में बिजली की सप्लाई दूसरे ट्रांसफाॅर्मर से की जा रही थी. इस कारण भूषण कॉलाेनी काे थोड़ी-थोड़ी देर में विद्युत आपूर्ति की जाती थी. इससे लाेग परेशान हाे रहे थे.

मानगाे में वाेल्टास ने लिया शटडाउन. मानगाे के डिमना फीडर 1 में जंपर बदलने के कारण बुधवार की सुबह नाै से दिन में तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी. इसके कारण मानगाे के शंकाेसाई राेड नंबर 1,2,4, 5, मून सिटी एरिया, बाबा फर्नीचर शाेरूम एरिया, सुभाष कॉलाेनी, टीचर्स कॉलाेनी में बिजली नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें