जमशेदपुर : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के पास शनिवार देर रात गैस टैंकर पलटने से मार्ग जाम हो गया. गैस का रिसाव होने के कारण वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. इससे बिहार की ओर से टाटा आने वाली लंबी दूरी की बसें 10 घंटे से अधिक विलंब से पहुंची. इससे बस के यात्री परेशानी रहे.
Advertisement
कोडरमा घाटी में टैंकर पलटने से गैस का रिसाव, शहर आने वाली लंबी दूरी की बसें 12 घंटे फंसी, लेट से पहुंची मानगो स्टैंड
जमशेदपुर : रांची-पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के पास शनिवार देर रात गैस टैंकर पलटने से मार्ग जाम हो गया. गैस का रिसाव होने के कारण वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था. इससे बिहार की ओर से टाटा आने वाली लंबी दूरी की बसें 10 घंटे से अधिक विलंब से पहुंची. […]
कुछ बसें सड़क जाम होने की सूचना के बाद गया के रास्ते टाटा पहुंची. ये बसें नौ बजे तक जमशेदपुर पहुंच चुकी थी. मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली बसें दस घंटे विलंब से शहर पहुंची. कई यात्री जाम के कारण संबंधियों को बुलाकर बीच में उतरकर चले गये.
कोडरमा के पास गैस टैंकर पलटने से पटना-रांची उच्चपथ पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था. गैस रिसाव के कारण वाहनों को रोक दिया गया. बाद में रास्ता बनाकर जाम हटाया गया. दोपहर बाद से मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है. शाम में टाटा से बिहार की ओर जाने वाली बसें निर्धारित समय पर रवाना की गयी.
20 किमी लगा रहा जाम
हजारीबाग से टेक्निकल टीम को आने में 14 घंटे लगे
कोडरमा पुलिस ने रात में ही गैस कंपनी के कोलकाता ऑफिस से संपर्क साधा और टेक्निकल टीम को भेजने का अनुरोध किया. इसके बाद भी घटनास्थल (जमसोती नाला) से मात्र 70 किलोमीटर दूर हजारीबाग से आइओसीएल की टेक्निकल टीम को आने में 14 घंटे लग गये. इस दौरान घाटी में परिचालन लगभग ठप रहा.
रविवार दोपहर करीब एक बजे हजारीबाग से आयी टेक्निकल टीम ने कम हो चुके गैस रिसाव को नियंत्रित किया. टेक्निकल टीम अपने साथ हवा में गैस की मात्रा मापने का मशीन लेकर पहुंची, जिसकी मदद से वातावरण में गैस की क्षमता देख वाहनों का परिचालन समय-समय पर कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement