जमशेदपुर : अगस्त से सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित सभी पेंशन धारियों को बिना बैंक खाता के पेंशन नहीं मिल पायेगी. सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक ने इस संबंध में जिले के सभी बीडीओ को सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित सभी पेंशन धारियों का खाता खोलने को कहा है.
सामाजिक सुरक्षा के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन एवं राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान का निर्देश प्राप्त है. बिना खाताधारी को अगले माह से पेंशन भुगतान में दिक्कत होगी.