जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव के समीप जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर ट्रस्ट के जमीन सीमांकन का काम रैयती, स्थानीय बस्ती व झामुमो नेताओं ने रविवार को रोक दिया. ट्रस्ट को मिली जमीन का सीमांकन कार्य करते हुए पिलर के लिए आज गड्डा खाेदा जा रहा था, तभी लोगों ने 40-50 साल से अवैध दखल बताकर काम रोक दिया.
Advertisement
जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर की जमीन का सीमांकन रोका
जमशेदपुर : कदमा मरीन ड्राइव के समीप जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर ट्रस्ट के जमीन सीमांकन का काम रैयती, स्थानीय बस्ती व झामुमो नेताओं ने रविवार को रोक दिया. ट्रस्ट को मिली जमीन का सीमांकन कार्य करते हुए पिलर के लिए आज गड्डा खाेदा जा रहा था, तभी लोगों ने 40-50 साल से अवैध दखल बताकर काम […]
रैयत अौर ग्रामीणों की अोर से पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो की पत्नी सबिता महतो ने डीसी से मिलकर रैयती व अवैध दखल से संबंधित कागजात भी उन्हें सौंपा. वही ट्रस्ट के लोगों ने एसडीओ व डीसी से मिलकर स्पिरिचुअल सेंटर के लिए आवंटित जमीन के आसपास अतिक्रमण होने और सीमांकन कार्य रोकने की जानकारी दी.
इसके बाद एसडीओ ने जमीन का सीमांकन सुनिश्चित कराने और अतिक्रमण हटाने के लिए दो दंडाधिकारियों (जमशेदपुर अक्षेस के एइ बीडी शर्मा, अौर सीओ अनुराग कुमार तिवारी) की प्रतिनियुक्ति कर दी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही कदमा थाना प्रभारी को अलर्ट किया है.
मरीन ड्राइव के समीप जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर ट्रस्ट को आवंटित जमीन के सीमांकन का काम रोकने की सूचना है. दंडाधिकारी व फोर्स की तैनाती की गयी है. सोमवार से सीमांकन का शुरू होगा.
फूलेश्वर मुर्मू, प्रभारी एसडीओ धालभूम एसडीओ
जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर ट्रस्ट को आवंटित जमीन में कोई विवाद नहीं है. सीमांकन के दौरान कुछ बाधा आयी है, इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी है. प्रशासन ने उससे निबटने का आश्वासन दिया है.
एसके बेहरा, ट्रस्टी, जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर ट्रस्ट, जमशेदपुर
जगन्नाथ मंदिर या जगन्नाथ स्पिरिचुअल सेंटर बनाने का विरोध नहीं है लेकिन रैयती की जमीन पर सीमांकन कार्य किया जा रहा है. रैयती व बस्ती के लोगों ने विरोध कर काम बंद कराया है.
भोला चालक, अध्यक्ष, कदमा झामुमो प्रखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement