गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब 3.48 करोड़ से बन रहे प्रखंड सह अंचल भवन उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा है. मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रालि द्वारा बनाये जा रहे उक्त भवन बाहर से तो खूब खूबसूरत नजर आता है, लेकिन छत पर चढ़ते ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुलने लगती है. उक्त भवन की छत पर जगह-जगह दरारें आ गयी हैं.
Advertisement
उद्घाटन से पहले दरकने लगा गम्हरिया प्रखंड भवन
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब 3.48 करोड़ से बन रहे प्रखंड सह अंचल भवन उद्घाटन से पहले ही दरकने लगा है. मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रालि द्वारा बनाये जा रहे उक्त भवन बाहर से तो खूब खूबसूरत नजर आता है, लेकिन छत पर चढ़ते ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खुलने लगती […]
विदित हो कि गम्हरिया प्रखंड के सभी विभागों को एक छत के नीचे संचालित करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च कर आधुनिकता से लैस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
समय पर नहीं बन पाया मॉडल भवन. प्रखंड सह अंचल भवन निर्धारित समय पर नहीं बन सका है. तय समय पर भवन का निर्माण पूरा नहीं होने से इसके काम पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है. लोगों में भवन निर्माण को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है. विदित हो कि भवन निर्माण की आधारशिला आठ जनवरी 2018 को महज सूचना पट्ट के माध्यम से रखी गयी थी. भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि सात जनवरी 2019 तय की गयी थी, लेकिन निर्धारित तिथि गुजर जाने के बाद भी भवन निर्माण जारी है.
चर्चा में रहा था शिलान्यास पट्ट
भवन निर्माण का शिलान्यास समारोह भी विभागीय पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों व लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया था. भवन निर्माण कार्य आठ जनवरी 2018 को शुरू हुआ था, जबकि शिलान्यास बिना किसी अतिथि के नौ जनवरी 2018 को शिलापट्ट लगाकर कर दिया गया था. सूचना पट्ट के अनुसार शिलान्यास स्थानीय तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक चंपई सोरेन व जिप अध्यक्ष शकुंतला माहली द्वारा किया गया, लेकिन शिलान्यास करना तो दूर की बात, कार्यक्रम की जानकारी भी अतिथियों को नहीं दी गयी थी. इसे लेकर अतिथियों द्वारा भी रोष प्रकट किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement