19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोको कॉलोनी : उद्घाटन समारोह में डॉ अजय हुए बेहोश

जमशेदपुर : लोको कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. निम्न रक्तचाप के कारण अकबकाहट में वह कुरसी पर लेट गये. घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है. मौजूद लोग पंखा चलाकर व हाथ-पैर मालिश करने लगे. थोड़ी देर बाद उन्हें राहत […]

जमशेदपुर : लोको कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. निम्न रक्तचाप के कारण अकबकाहट में वह कुरसी पर लेट गये. घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है. मौजूद लोग पंखा चलाकर व हाथ-पैर मालिश करने लगे. थोड़ी देर बाद उन्हें राहत मिली.

उनके कहने पर पास के एक घर से उन्हें नमक पानी का घोल दिया गया. उन्होंने कहा कि मॉर्निग वाक के बाद नाश्ता नहीं करने से प्रेशर लो की परेशानी से उन्हें थोड़ी कमजोरी लग रही. ठीक हूं कह कर स्कॉर्पियो से वापस घर लौट गये. इससे पूर्व डॉ अजय शुक्रवार साढ़े बारह बजे लोको कॉलोनी पहुंचे. लोको बस्ती में काफी दूर से बस्ती के लोगों व झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर बिरसा बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने सौर ऊर्जा सिस्टम का उद्घाटन किया.

जमशेदपुर.पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार की पहल पर सौर ऊर्जा की क्षेत्र में काम करने वाली ऑनर्जी ने लोको स्थित बिरसा बस्ती के 15 घरों में रोशनी पहुंची. इसमें घरों में बल्ब, पंखा, टीवी चलेगी. भविष्य में इससे खाना भी पकाया जा सकेगा. पूर्व सांसद ने सौर सिस्टम का उद्घाटन नारियल तोड़ कर और फीता काटकर किया. मौके पर पूर्व सांसद सहित डीडीएम नवार्ड उप्पल सरीन, ऑनर्जी के विकास अग्रवाल, सुदीप्पो (मार्केटिंग), पीयूष जाजू, अमिताभ घोष, झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर आदि मौजूद थे. डॉ अजय कुमार ने लोको में जेएसइबी की बिजली लाने में एनओसी नहीं मिलने की विवशता गिनायी. पूर्व सांसद ने सौर ऊर्जा के उपकरण, पोल आदि की सुरक्षा करने और इस ऊर्जा से बस्ती के सभी पांच सौ घरों को जोड़ने की अपील की, ताकि 100 रुपये मासिक खर्च में चौबीस घंटे बिजली मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें