13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव-गर्मी का असर, गैस आपूर्ति में पांच से सात दिनाें का बैकलॉग

जमशेदपुर : लाेकसभा चुनाव आैर प्रचंड गर्मी का असर रसाेई गैस आपूर्ति पर भी पड़ा है. जमशेदपुर की 28 गैस एजेंसियाें में पांच से सात दिनाें का बैकलॉग बन गया है. जमशेदपुर की गैस एजेंसियाें के पास 2.75 लाख से अधिक ग्राहक हैं. गम्हरिया स्थित प्लांट में भी उत्पादन सामान्य चल रहा है, लेकिन लाेड […]

जमशेदपुर : लाेकसभा चुनाव आैर प्रचंड गर्मी का असर रसाेई गैस आपूर्ति पर भी पड़ा है. जमशेदपुर की 28 गैस एजेंसियाें में पांच से सात दिनाें का बैकलॉग बन गया है. जमशेदपुर की गैस एजेंसियाें के पास 2.75 लाख से अधिक ग्राहक हैं. गम्हरिया स्थित प्लांट में भी उत्पादन सामान्य चल रहा है, लेकिन लाेड लेकर निकलने वाली गाड़ियाें की संख्या में कमी के कारण बैकलॉग दिखने लगा है.

गम्हरिया डिपाे के पदाधिकारियाें की मानें ताे उत्पादन-आपूर्ति में किसी तरह की काेई परेशानी नहीं है. जमशेदपुर रसाेई गैस एजेंसी से जुड़े वितरकाें ने बताया कि बिहार-झारखंड-बंगाल-आेड़िशा में चुनाव हाे रहे हैं.

ऐसी स्थिति में गाड़ियां कुछ कम चल रही हैं. रसाेई गैस की गाड़ियाें काे आवश्यक सेवा के कारण चुनावी कार्याें से मुक्त रखा गया है. गाड़ी काे चलने की छूट है, लेकिन उसे चलानेवाले चालक इन चाराें राज्याें से संबंध रखते हैं. वे अपने वाेट का इस्तेमाल करने के लिए दाे-तीन दिनाें की छुट्टियाें पर चले गये थे. जिसके कारण कुछ वाहन आपूर्ति के कार्य में नहीं लगे. इसके अलावा गर्मी के अचानक बढ़ जाने के कारण वाहन चालकाें की तबीयत बिगड़ गयी है.

शादी का माैसम हाेने के कारण प्लांट में उत्पादन, लाेडिंग, गाड़ी चालक, वितरक के गाेदाम से आपूर्ति करनेवाले भी काफी कर्मचारी छुट्टियाें पर हैं, जिसके कारण बैकलॉग एक कारण बन रहा है. रसाेई गैस एजेंसी के प्रवक्ता ताराचंद अग्रवाल ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में परेशानी वाली स्थिति नहीं है, गर्मी का माैसम हाेने के कारण डिमांड में भी कुछ कमी आयी है. इस कारण वितरकाें पर भी किसी तरह का अतिरिक्त बाेझ नहीं पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें