जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में रविवार काे विजय संकल्प सभा का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में किया जायेगा. इसमें नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे आैर उनमें ऊर्जा का संचार करेंगे. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है.
भाजपा कार्यकर्ताआें ने फिर से एक बार सांसद विद्युत वरण महताे काे लोकसभा में भेजने का प्रण किया है. चुनावी माहौल में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने एवं चुनावी रणनीतिक कौशल की बारीकियां समझानेे के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है.
इस क्रम में 24 मार्च को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में सुबह 11 बजे से विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया है, जिसे देश के नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय जयंत सिन्हा संबोधित करेंगे. इस दाैरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महताे भी माैजूद रहेंगे.