11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : 100 साल की योजनाओं की रखी जायेगी नींव

टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा जमशेदपुर : हॉर्टिकल्चर सोसायटी और जुस्को के संयुक्त प्रयास से आयोजित गार्डन ऑफ द इयर के पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इसमें टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस वर्ष टाटा वर्कर्स यूनियन की स्थापना के भी सौ साल […]

टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा
जमशेदपुर : हॉर्टिकल्चर सोसायटी और जुस्को के संयुक्त प्रयास से आयोजित गार्डन ऑफ द इयर के पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. इसमें टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस वर्ष टाटा वर्कर्स यूनियन की स्थापना के भी सौ साल पूरे हो रहे हैं. इसलिए वर्षभर कार्यक्रम आयोजित होना है
ऐसा गौरवशाली सफर दुनिया की गिनी-चुनी कंपनी ही तय कर पायी है. उन्होंने कहा कि शहर के सौ साल पूरा होने पर प्रबंधन का प्रयास है कि शहर के लिए अगले एक सौ साल की योजनाओं की नींव रखी जाए. शहर की सभी खाली जगहों में भी हरियाली होगी. सौ साल पूरा होने पर शहर में खाली जगहों में हर दिन एक सौ पेड़ लगाने की योजना है. शहर के नाम पर डाक टिकट जारी होगा. इसके लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है.शहरवासियों को यादगार तोहफा देने की योजना है. कर्मियों के लिए बेहतर उपहार होगा.
एयरपोर्ट केंद्र सरकार का मामला : बेल्डीह क्लब में आयोजित इस समारोह में चाणक्य चौधरी ने हवाई सेवा शुरू करने के बारे में कहा कि कंपनी भी चाहती है कि सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो. यह मामला केंद्र सरकार से जुड़ा है. कंपनी की ओर से जो सुविधा मुहैया कराना था वह करा दिया गया है और आगे भी जो चाहिए उसे उपलब्ध करा दिया जाएगा.
एयर एशिया की सेवा शुरू होने के बारे में कहा कि यह एयर एशिया का मामला है. टाटा स्टील व मणिपाल के संयुक्त प्रयास से शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में वीपी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कुछ जानकारियां कंपनी व राज्य सरकार से मांगी गई थी. कंपनी की ओर से दिसंबर में ही भेज दिया गया है. उम्मीद है कि इस साल से मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जायेगी. कार्यक्रम का संचालन महुआ ने किया. साेसायटी की अध्यक्ष मधुलिका ने स्वागत भाषण दिया. उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel