जमशेदपुर : भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती स्थित ब्राह्मण टोला में फैले जॉन्डिस व मलेरिया को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और मरीजों की जांच की. साथ ही मरीजों के रक्त का नमूना लिया गया. मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम में जिला मलेरिया व फाइलेरिया विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला सर्विलेंस विभाग के डॉ अरशद शामिल थे.
Advertisement
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ब्राह्मण टोला, डेंगू और मलेरिया के दो-दो जॉन्डिस के तीन मरीज मिले
जमशेदपुर : भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती स्थित ब्राह्मण टोला में फैले जॉन्डिस व मलेरिया को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंची और मरीजों की जांच की. साथ ही मरीजों के रक्त का नमूना लिया गया. मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ साहिर […]
टीम में शामिल डॉक्टरों ने बताया कि जहां पर बीमारी फैली है, उस जगह पर पानी निकासी का कोई रास्ता नहीं है. टीम ने देखा कि कई जगहों पर पानी की निकासी बंद है. इसके कारण सड़कों पर पानी बह रहा है. साथ ही कॉलोनी में जहां-तहां पानी जमा हुआ है, जिससे पूरे इलाके में गंदगी फैली हुई है. बस्ती के लोगों ने बताया कि गंदगी साफ करने के लिए जेएनएससी को कई बार बोला गया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. तीन दिनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है.
अाज लगेगा कैंप. भुइंयाडीह में जांच के डेंगू के दो, जॉन्डिस के तीन व मलेरिया के दो मरीज मिले. इसके साथ ही विभाग की ओर से पांच लोगों के रक्त को जांच के लिए लिया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को भुइंयाडीह ब्राह्मण टोला के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में बीमारियों की जांच की जायेगी. इस दौरान मरीज मिलता है, तो दवा दी जायेगी. वहीं ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती किया जायेगा.
पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा का हुआ छिड़काव
जिला मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा जहां लोगों के रक्त की जांच की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर फाइलेरिया विभाग के कर्मचारी पूरे क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे थे. साथ ही लोगों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement