जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड में दिनदहाड़े टेंपो रोक कर सेल्समैन सोमनाथ विश्वास पर चाकू से हमला किया गया. फिर 30 हजार रुपये लूट लिया. यह घटना डिमना रोड महेंद्र मैरेज हॉल के समीप 1.30 बजे दिन में हुई. लुटेरों की संख्या तीन थी.
वे एक बाइक पर सवार थे और मुंह ढक रखा था. घायल सोमनाथ विश्वास का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. सोमनाथ के बायें हाथ में चोट लगी है. उलीडीह थाना में सोमनाथ विश्वास के बयान पर अज्ञात तीन के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया गया है.
विरोध करने पर मारा चाकू
सोमनाथ ने बताया कि वह डिमना रोड स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट एरिया में रहता है. ब्रिटेनिया कंपनी में वह सेल्समैन का काम करता है. कंपनी के टेंपो से वह अपने एक कर्मचारी के साथ कलेक्शन कर डिमना रोड स्थित कंपनी कार्यालय लौट रहा था. डिमना रोड महिंद्रा मैरेज हॉल के पास तीन युवकों ने बाइक से ओवर टेक कर टेंपो को रोका. दो युवक बाइक से उतरकर टेंपो के पास आये और जेब में रखे रुपये निकालने का प्रयास किया. विरोध करने पर चाकू से हमला किया और रुपये लेकर फरार हो गये. उन्होंने शोर मचाया, लोग जुटे, लेकिन तीनों युवक एनएच की तरफ फरार हो गये. बाद में उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया.