जमशेदपुर : झारखंड सहायक प्राध्यापक (अनुबंध) संघ की इकाई कोल्हान विवि सहायक प्राध्यापक संघ की बैठक जुबिली पार्क में प्रदेश संरक्षक डॉ. संजय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
Advertisement
जमशेदपुर : मानदेय निर्धारण के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे अनुबंधित शिक्षक
जमशेदपुर : झारखंड सहायक प्राध्यापक (अनुबंध) संघ की इकाई कोल्हान विवि सहायक प्राध्यापक संघ की बैठक जुबिली पार्क में प्रदेश संरक्षक डॉ. संजय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कोल्हान इकाई के संगठन सचिव व कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य डॉ. केके कमलेंदु ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में […]
बैठक में कोल्हान इकाई के संगठन सचिव व कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य डॉ. केके कमलेंदु ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षकों के लिए निश्चित मानदेय की मांग को लेकर राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों का पालन करते हुए 2017 में घंटी आधारित संविदा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति हुई.
मानदेय घंटी आधारित होने के कारण मानदेय में काफी असमानता है. इनकी नियुक्ति स्वीकृत पदों के विरूद्ध हुई है. दूसरे राज्यों में निश्चित मासिक मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं दी जा रही है. इस संबंध में 15 जनवरी को मुख्यमंत्री व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. संगठन ने इन शिक्षकों की नियुक्ति पर विचार करने का अनुरोध सरकार से किया.
बैठक में डॉ. चंद्राणी सरकार, डॉ. शिप्रा त्रिपाठी, डॉ. अवध बिहारी, डॉ. शबनम परवीन, डॉ. अनुराधा, डॉ. अमन सिंह, शालिनी मुर्मू, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. बीडी सिन्हा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement