Advertisement
तपन दास हत्याकांड : ”बुलेट रानी” के शौक निराले, प्रेमी के साथ जिम जाकर बनायी मसल्स सोशल मीडिया पर लिखा था-इलाका तुम्हारा होगा, लेकिन धमाका हमारा
जमशेदपुर : तपन दास की हत्या करने की आरोपी उसकी पत्नी श्वेता दास जिम जाने और मसल्स बनाने की शौकीन थी. बुलेट चलाने की शौकीन श्वेता के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार जब उसकी दोस्ती सुमित के साथ हुई, तो उसने सुमित के बारे में पूरी जानकारी ली. जब श्वेता को पता चला कि सुमित जिम […]
जमशेदपुर : तपन दास की हत्या करने की आरोपी उसकी पत्नी श्वेता दास जिम जाने और मसल्स बनाने की शौकीन थी. बुलेट चलाने की शौकीन श्वेता के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार जब उसकी दोस्ती सुमित के साथ हुई, तो उसने सुमित के बारे में पूरी जानकारी ली.
जब श्वेता को पता चला कि सुमित जिम चलाता है, तो वह भी उसके विद्यापति नगर स्थित जिम में आने लगी और वहीं मसल्स बनाने लगी, जिसमें सुमित मदद करता था. श्वेता जिम में काफी समय भी देती थी. साथ ही उसको डॉन जैसा वेश-भूषा बना कर रहने में काफी अच्छा लगता था. घूमने जाने के दौरान अधिकांश वक्त वह जिंस और शर्ट पहनती थी.
श्वेता ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि ‘इलाका तुम्हारा, धमाका हमारा’. पुलिस श्वेता दास और उसके प्रेमी सुमित दास के फेसबुक एकाउंट की जांच भी कर रही है, वहीं,शमशेर अपार्टमेंट और आसपास के लोगों ने बताया कि श्वेता सोसाइटी के लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थी.
लोगों ने बताया कि सुमित भी उसके घर पर आना-जाना करता था. दोस्ती के चक्कर में फंस गया सोनू. जेल में बंदियों को सोनू लाल ने बताया कि वह सुमित के साथ चला गया. उसे कुछ पता नहीं था. बाद में उसे पता चला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उसका लड़की से कोई लेना-देना नहीं है.
वह दोस्ती के चक्कर में फंस गया. उससे परिजनों ने भी संबंध तोड़ लिया है. चाय पी, लेकिन नाश्ता नहीं किया : सोमवार की सुबह नींद खुलने के बाद जेल प्रशासन की ओर से अन्य महिला बंदियों की तरह श्वेता को भी चाय दिया गया. चाय वह पी, लेकिन आधे घंटे बाद आया नाश्ता नहीं किया. वहीं जेल में बंद श्वेता उसके प्रेमी सुमित और दोस्त सोनू लाल के परिजनों ने अब तक जेल आकर उनलोगों से मुलाकात नहीं की है. सुमित को अब हो रहा अफसोस : श्वेता के प्यार में जमीन कारोबारी तपन दास की हत्या करने का आरोपी सुमित को अब घटना को अंजाम देने को लेकर अफसोस हो रहा है.
जेल जाते ही बदली श्वेता की जिंदगी, माथे पर न बिंदिया, न हाथों में चूड़ी, साड़ी में कट रही जिंदगी
न माथे पर बिंदिया, न हाथों में चूड़ी, शरीर पर एक साड़ी और उसके ऊपर साधारण शाल ओढ़े जमीन कारोबारी तपन दास के हत्या की आरोपी सह उसकी पत्नी श्वेता की जिंदगी इन दिनों घाघीडीह सेंट्रल जेल के सरस्वती वार्ड में कट रही है. जेल के बैरक में उसकी पहली रात करवटें बदलते हुई बीती. जेल जाने से पहले जहां श्वेता अपनी हा गतिविधि को सोशल मीडिया पर अपडेट करती थी, वहीं जेल पहुंचने के बाद वह वहां किसी से भी ज्यादा बातचीत नहीं कर रही है.
श्वेता व सुमित की मिली आंखें, लेकिन नहीं हुई कोई बात
श्वेता अौर उसके प्रेमी सुमित सिंह की मुलाकात सोमवार को जेल के प्रशासनिक भवन में दोपहर लगभग एक बजे हुई. इस दौरान दोनों आमने-सामने हुए, लेकिन आपस में कोई बात नहीं हुई. सुमित के साथ उसका दोस्त सोनू लाल भी जेल के प्रशासनिक भवन में आया था. तीनों आरोपियों को जेल के प्रशासनिक भवन में फोटो खींचवाने के लिए बुलाया गया था.
नाबालिग ऑटाे चालक ने किया सरेंडर
हत्या मामले में फरार ऑटो चालक ने साेमवार को एमजीएम थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि जिस आरोपी ने सरेंडर किया है, वह नाबालिग है. पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे रिमांड होम भेज देगी. वहीं फ्रिज के बारे में पुलिस को अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने गांव के लोगों को भी फ्रिज का पता लगाने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement