Advertisement
एमजीएम की बर्न यूनिट में मरीजाें की उखड़ रही हैं सांसेें, एक ही दिन में चार की हुई मौत
जमशेदपुर : एमजीएम की बर्न यूनिट में जलने से जख्मी चार लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी. सभी को जलने के बाद अलग-अलग दिन इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था. जिनकी मौत हुई है, उनमें नीमडीह के डाउडुबेड़ा की रूपवती देवी (55) को आग लगने से घायल होने के बाद परिवार के […]
जमशेदपुर : एमजीएम की बर्न यूनिट में जलने से जख्मी चार लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी. सभी को जलने के बाद अलग-अलग दिन इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया था. जिनकी मौत हुई है, उनमें नीमडीह के डाउडुबेड़ा की रूपवती देवी (55) को आग लगने से घायल होने के बाद परिवार के लोगों ने छह जनवरी को एमजीएम में भर्ती कराया था.
इसी तरह कमलपुर की चंचला (75) को 12 जनवरी को, सिदगोड़ा के बागुनहातू के अमर नामता को 13 जनवरी व बेलाजुड़ी की आशा नामता (50) को 10 जनवरी को बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था. चारों शवों को पुलिस ने जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को सौंप दिया गया.
वहीं, दूसरी ओर मृतकाें के परिजन ने मामले को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों का सही से इलाज नहीं किया गया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि एमजीएम की बर्न यूनिट में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों की देखभाल सही तरीके से नहीं हो पाती है. वहीं, गंदगी के कारण मरीजों को इंफेक्शन हो जाता है, जोकि मरीजों की मौत का कारण बनता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement