10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : यूनियन नेताओं के टकराव पर प्रबंधन रख रहा नजर, कर सकता है हस्तक्षेप

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद तथा महामंत्री सतीश कुमार सिंह के बीच शुरू हुए विवाद ने बुधवार को एक और नाटकीय मोड़ लिया. महामंत्री सतीश कुमार सिंह अपने समर्थक कमेटी मेंबरों के साथ अचानक रांची चले गये. कहा गया कि महामंत्री की ओर से पूरे विवाद पर न्यायालय से लेकर […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद तथा महामंत्री सतीश कुमार सिंह के बीच शुरू हुए विवाद ने बुधवार को एक और नाटकीय मोड़ लिया. महामंत्री सतीश कुमार सिंह अपने समर्थक कमेटी मेंबरों के साथ अचानक रांची चले गये. कहा गया कि महामंत्री की ओर से पूरे विवाद पर न्यायालय से लेकर श्रमायुक्त तक का दरवाजा खटखटाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. अध्यक्ष खेमे ने दावा किया कि महामंत्री का दौरा फर्जी माहौल बनाने के प्रयास का एक हिस्सा भर है.
कहीं भी शिकायत करने के लिए आधार की जरूरत होती है. यूनियन में फिलहाल ऐसी कोई परिस्थिति पैदा ही नहीं हुई है. यूनियन से जुड़े विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मंगलवार को हुई ऑफिस बियरर की मीटिंग के बाद कमेटी मेंबरों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने पर लगभग आम राय बन गयी थी. हालांकि बुधवार को कमेटी मेंबरों के बीच कहीं कोई हस्ताक्षर अभियान चलाये जाने की सूचना नहीं मिली. दावा किया जा रहा है कि अध्यक्ष-महामंत्री के बीच पैदा हुए पूरे विवाद का कंपनी प्रबंधन ने संज्ञान ले लिया है. अगर यह मामला आम सहमति से नहीं सुलझा, तो प्रबंधन की तरफ से दोनों पक्षों की बैठक बुलायी जा सकती है. प्रबंधन नहीं चाहता कि यूनियन के विवाद के कारण कंपनी की छवि अथवा कार्यप्रणाली पर असर पड़े.
कर्मचारियों की निगाहें वेज पर : टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सरोज पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि यूनियन के सामने मजदूर हित में वेज रिवीजन समेत बहुत सारे मुद्दे लंबित हैं. सहकर्मियों के अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ मुख्यतः एक साजिश का हिस्सा है. यूनियन को मुख्य मुद्दे से भटकाने का प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें