10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेम्को में स्नूकर के राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या

जमशेदपुर: स्नूकर के राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्को निवासी अरुण नामता की मुहल्ले में ही रहनेवाले गोल्डी ने गोली मार कर हत्या कर दी. अरुण नामता टेल्को ऑफिसर्स क्लब का कर्मचारी था. गोली मारने के बाद गोल्डी अपनी कार से घटनास्थल से फरार हो गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना शनिवार […]

जमशेदपुर: स्नूकर के राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्को निवासी अरुण नामता की मुहल्ले में ही रहनेवाले गोल्डी ने गोली मार कर हत्या कर दी. अरुण नामता टेल्को ऑफिसर्स क्लब का कर्मचारी था. गोली मारने के बाद गोल्डी अपनी कार से घटनास्थल से फरार हो गया. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

घटना शनिवार की शाम करीब 5.30 बजे की है. इधर अरुण की मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने टाटा मोटर्स अस्पताल में और बस्ती के लोगों ने जेम्को चौक पर हंगामा किया.

मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी शाम पांच बजे अपनी कार से अरुण के घर आया. वह अपनी कार को सड़क पर खड़ा कर रखा था. गोल्डी ने अरुण को घर से बाहर बुलाया. घर के बाहर ही उन दोनों की करीब 25 मिनट तक बात चली. बात के दौरान दोनों के बीच बहस भी होने लगी. इसी बीच गोल्डी ने अपना पिस्टल निकाला और अरुण को तीन गोली मार कर मौके से फरार हो गया. घायल अरुण के परिजन आननफानन में उसे टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर आये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चार माह से वह डय़ूटी नहीं आ रहा था : परिवार के लोगों ने बताया कि पिता की जगह अरुण को टेल्को ऑफिसर्स क्लब में नौकरी मिली थी. नौकरी मिलने के बाद वह कई दिनों तक नौकरी किया.लेकिन पिछले चार माह से वह नौकरी नहीं कर रहा था.

पास के लोगों नें बताया कि हाल के दिनों से वह डय़ूटी पर रेगुलर नहीं जाता था. इधर घटना के बाद अरुण के घर पर पांच पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया.ताकि देर रात कोई परेशानी न हो.

40 हजार रुपये को लेकर चल रहा था विवाद : टेल्को थाना प्रभारी के पांडे ने बताया कि अरुण नामता ने चार वर्ष पूर्व गोल्डी से 40 हजार रुपये सूद पर ले रखा था. वह प्रति माह पैसा देता था. कुछ दिनों से अरुण पैसा नहीं दे पा रहा था. शनिवार को भी पैसा वापस करने को लेकर विवाद हुआ और गोल्डी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर अरु ण को पेट,कंधा और पैर में तीन गोली दाग दी. परिवार के लोगों ने भी बताया कि दोनों के बीच पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. आज भी दोनों के बीच लेन-देन को ही लेकर बात हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें