जमशेदपुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम गर्भवती महिलाअों को जोड़ने तथा योजना का लाभ देने में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य के 24 जिलों में प्रथम स्थान पर है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर तक जिले में 13,640 गर्भवती महिलाअों को जोड़ने का लक्ष्य था, जिसमें से 13,799 (101 प्रतिशत) लाभुकों को जोड़ा गया.
Advertisement
जमशेदपुर : मातृ वंदना योजना में पूर्वी सिंहभूम राज्य में प्रथम
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम गर्भवती महिलाअों को जोड़ने तथा योजना का लाभ देने में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य के 24 जिलों में प्रथम स्थान पर है. अब तक की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर तक जिले में 13,640 गर्भवती महिलाअों को जोड़ने का लक्ष्य था, जिसमें से 13,799 (101 प्रतिशत) लाभुकों को […]
24 दिसंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 101 प्रतिशत लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है तथा किस्त की राशि देकर लाभान्वित किया गया है. योजना शुरू होने के बाद से पूर्वी सिंहभूम जिला आगे चल रहा था अौर अब तक प्रथम स्थान पर है.
अब तक चार करोड़ से अधिक का भुगतान. जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 12500 से अधिक लाभुकों को किस्तों में चार करोड़ चार लाख रुपये भुगतान किया जा चुका है.
जिले में कोई योग्य लाभुक नहीं छूटे, इसके लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा शादी के बाद से महिलाअों को चिह्नित कर उसकी काउंसेलिंग की जा रही है. प्रथम गर्भधारण करने के बाद रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ दिया जा रहा है. योजना के तहत प्रथम गर्भ धारण करने वाली महिलाअों को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement