Advertisement
जमशेदपुर : 31 को हो सकता है टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव, कल अधिसूचना
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 31 दिसंबर को होगा. सोमवार को कंपनी खुलने के बाद यूनियन कार्यालय में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी. यूनियन की कमेटी मीटिंग शनिवार को दिन के 2:30 बजे हुई. इसमें चुनाव संबंधी जानकारी दी गयी. बताया गया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया आठ दिनों में पूरी होगी. […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनाव 31 दिसंबर को होगा. सोमवार को कंपनी खुलने के बाद यूनियन कार्यालय में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी. यूनियन की कमेटी मीटिंग शनिवार को दिन के 2:30 बजे हुई. इसमें चुनाव संबंधी जानकारी दी गयी. बताया गया कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया आठ दिनों में पूरी होगी.
अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सलाहकार प्रवीण सिंह ने कहा कि नियमावली बनी हुई है. इसी के तहत यूनियन का चुनाव होगा. कमेटी मेंबर 25 ऑफिस बियरर पद पर होगा चुनावटाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में 85 कमेटी मेंबर के पद पर चुनाव होंगे. 25 पद ऑफिस बियरर्स के होंगे. चुनाव में 5500 सदस्य भाग लेंगे. 60-65 कर्मचारियों पर एक निर्वाचन क्षेत्र तय होने की बात कही जा रही है. टेल्को वर्कर्स यूनियन में 100 कमेटी मेंबर व 22 ऑफिस बियरर्स और टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस में 25 कमेटी मेंबर व 13 ऑफिस बियरर्स के पद थे.
अभी तक नहीं हुआ है टाटा मोटर्स यूनियन का चुनाव
टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन (निबंधन संख्या 211) को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. इसे देखते हुए तोते और आरके सिंह की टीम ने यूनियन का नामकरण टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कर दिया है. लेकिन अभी तक यूनियन का नये सिरे से चुनाव नहीं हुआ है.
आठ दिन में पूरी होगी प्रक्रिया
इलेक्शन की नहीं सेलेक्शन की तैयारी : प्रकाश-अभय
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार और विपक्ष के नेता अभय सिंह का कहना है कि झारखंड हाइकोर्ट में दाखिल याचिका पर संभावित फैसला को देखते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बैनर तले इलेक्शन की नहीं सलेक्शन की तैयारी चल रही है. अगर इलेक्शन हुआ तो मुंह तोड़ जवाब देंगे.
यूनियन का कार्यकाल पूरा हो गया है. चुनाव में कोई किसी को नुकसान न पहुंचाये. सभी मिल-जुलकर चुनाव में भाग लें. आरके सिंह, महामंत्री
किस पद पर कितनी सीट
पद सीट
अध्यक्ष 01
महामंत्री 01
कोषाध्यक्ष 01
कार्यकारी अध्यक्ष 02
ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी 02
वाइस प्रेसिडेंट 08
सहायक सचिव 10
जिस तरह ग्रेड अच्छा हुआ है, उसी तरह चुनाव भी अच्छा होगा.
गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement