30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : बेमौसम बारिश से बिगड़ा मिजाज, गिरा पारा

जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोन फेथाई का असर झारखंड पर भी दिखा. जमशेदपुर, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां सहित राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. आकाश में बादल छाये रहे. बारिश के साथ तेज हवा ने ठंड बढ़ा दी. राज्य में सबसे अधिक बारिश तोरपा में हुई. सबसे कम […]

जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी में आये साइक्लोन फेथाई का असर झारखंड पर भी दिखा. जमशेदपुर, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां सहित राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. आकाश में बादल छाये रहे. बारिश के साथ तेज हवा ने ठंड बढ़ा दी. राज्य में सबसे अधिक बारिश तोरपा में हुई. सबसे कम तापमान रांची में (न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस) रिकाॅर्ड किया गया. जमशेदपुर में सोमवार को कुल 21.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से नौ डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है. दिन के तापमान में पिछले 24 घंटे में 7.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले चार दिनों में शहर के अधिकतम तापमान में 11.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. पश्चिमी सिंहभूम में अधिकतम 23.6 और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
30 करोड़ के कंबल बांटे जायेंगे. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने सभी जिलों को कंबल बांटने का आदेश जारी किया है. विभाग के निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 लाख कंबल बांटे जाने हैं. जिलों को उनकी मांग के अनुरूप राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
रबी के लिए लाभदायक है बारिश. बीएयू के कृषि एवं परामर्श सेवा के नोडल ऑफिसर डॉ ए बदूद ने बताया कि दोनों तरह का असर पड़ेगा, गेहूं को नमी मिल जायेगी. मिट्टी में नमी होने से फायदा होगा. रबी फसल के लिए यह लाभदायक है. आलू में झुलसा रोग लग सकता है.
सरसों में लाही कीड़ा का असर हो सकता है. झुलसा रोग से फसल को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिक से सलाह लेकर दवा का प्रयोग करें. सब्जियों पर खराब असर पड़ सकता है. खेत में पानी आ जाने के कारण गुणवत्ता खराब हो सकती है. इस कारण तैयार फसल को तोड़ लेने की सलाह किसानों को दी गयी है.
जमशेदपुर के स्कूलों को बंद करने या समय फिर से बदलने के मामले में मंगलवार को डीसी से बात की जायेगी. फिलहाल कक्षाएं पूर्ववत चलेंगी.
– शिवेंद्र कुमार, डीईओ, पूर्वी सिंहभूम
आज भी बारिश संभव
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन का आंशिक असर मंगलवार को भी रह सकता है. कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जमशेदपुर,चाईबासा और सरायकेला में भी दिन भर बादल छाये रहने का अनुमान है. मंगलवार को जमशेदपुर का अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें