17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीन ड्राइव पर बिना नंबर के पल्सर से आये अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर, दो हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव दोमुहानी घाट के पास कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मो. रिजवान को पल्सर सवार युवकों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार शाम साढ़े चार बजे की है. मो. रिजवान अपने दोस्त मो. तौकीर की एक्टिवा के पीछे बैठकर मरीन ड्राइव घूम रहा था. हमलावर बिना नंबर वाली […]

जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव दोमुहानी घाट के पास कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी मो. रिजवान को पल्सर सवार युवकों ने गोली मार दी. घटना गुरुवार शाम साढ़े चार बजे की है. मो. रिजवान अपने दोस्त मो. तौकीर की एक्टिवा के पीछे बैठकर मरीन ड्राइव घूम रहा था. हमलावर बिना नंबर वाली काले रंग की पल्सर पर सवार थे, जिन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. गोली मारने के बाद बाइक सवार दोनों हमलावर तेजी से सोनारी की तरफ भाग निकले.
गोली लगने के बाद रिजवान एक्टिवा से गिर पड़ा. एक्टिवा चला रहे मो. तौकीर ने फोन कर मो. आदीर को बुलाया. इसके बाद रिजवान को दोनों एक्टिवा से बीच में बैठाकर टीएमएच ले आये. रिजवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रिजवान को बायीं ओर कमर से ऊपर गोली लगी है जो दायीं तरफ जाकर फंसी हुई है. चिकित्सक गोली निकालने का प्रयास कर रहे है.
पुलिस को घटना के दो घंटे के बाद जानकारी मिली, इसके बाद कदमा थानेदार जितेंद्र ठाकुर, बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास और सोनारी थानेदार अनुज कुमार टीएमएच पहुंचे और पूछताछ की. पुलिस रिजवान से साथी मो. ताैकीर को लेकर घटना स्थल पर गयी और जांच की. हमलावरों के अाने और उनके जाने की दिशा समेत दुश्मनी के बिंदुओं पर भी पुलिस जानकारी ले रही है.
2.30 बजे खेलने की बात कहकर निकला था : मो इसराइल
रिजवान के पिता मो. इसराइल ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है. दिन के 2.30 बजे वह पड़ोसी मो तौकीर के साथ खेलने की बाद कहकर घर से चला था. सवा चार बजे तौकीर ने बड़े बेटे को फोन कर रिजवान को गोली लगने की बात कही. इसके बाद परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे. चार भाइयों में रिजवान सबसे छोटा है.
पीछे से गोली मारकर भागे अपराधी : मो. तौकीर
शास्त्रीनगर निवासी मो. तौकीर ने बताया कि वह करीम सिटी कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसका पड़ोसी मो. रिजवान ने इस साल धातकीडीह कबीरिया हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी है. ढ़ाई बजे दोनों घर से निकलकर भाटिया बस्ती कदमा मकदम पहुंचे. वहां पान दुकान में कुछ देर रुके, सिगरेट पी. इसके बाद कदमा टॉल ब्रिज की ओर से धीरे-धीरे एक्टिवा से सोनारी की तरफ जा रहे थे. दोमुहानी के पास पीछे से आये पल्सर सवार युवक ने गोली चलायी और तेजी से सोनारी की तरफ भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें