जमशेदपुर : सीतारामडेरा के साई मधु अपार्टमेंट में रहने वाले सीआरपीएफ अफसर के घर से नकद समेत दो लाख के आभूषण की चोरी हो गयी है. घटना दीपावली रात की है. सीतारामडेरा थाना में मनप्रीत कौर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
शिकायत में बताया गया है कि चोर खिड़की की ग्रिल का रॉड काटकर भीतर घुसे और अलमारी तोड़कर नकद 90 हजार रुपये समेत कानी की बाली, झुमका, अंगूठी, लॉकेट की चोरी कर ली. मनप्रीत कौर के पति बाहर रहते हैं. दीपावली से पहले मनप्रीत कौर ने रेडियो मैदान के पास नया क्वार्टर किराये पर लिया था.
कुछ सामान पुराने घर पर था. दीपावली को मनप्रीत कौर नये क्वार्टर में शिफ्ट कर गयी. दूसरे दिन सुबह वह अपने घर पहुंची तो चोरी का पता चला. पुलिस के मुताबिक खिड़की का रॉड पुराना और वेल्डिंग किया हुआ था जिसे चोरों ने हथौड़ी से तोड़ दिया.
