Advertisement
30 दिनों से ज्यादा समय से लंबित दाखिल-खारिज के मामले का शीघ्र निष्पादन करें : संयुक्त सचिव
जमशेदपुर : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव सह कोल्हान के प्रभारी राम कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जिला सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विषयों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय पीएसयू के लंबित कार्य, विभिन्न […]
जमशेदपुर : राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव सह कोल्हान के प्रभारी राम कुमार सिन्हा ने गुरुवार को जिला सभागार में कोल्हान के तीनों जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित विषयों की समीक्षा की.
बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय पीएसयू के लंबित कार्य, विभिन्न विभागों द्वारा योजनाअों के लिए अधियाचित जमीन उपलब्ध कराने की स्थिति, जमीन की अवैध एवं अनियमित जमाबंदी, दाखिल-खारिज, खासमहल जमीन, उच्चतम एवं उच्च न्यायालय में लंबित मामले, निबंधन से संबंधित विषय, परिसदन, समाहरणालय भवन के रख-रखाव की स्थिति एवं संचालन के लिए एजेंसी का चयन, तहसील कार्यालय सह राजस्व कर्मचारी आवास, बंदोबस्त कार्यालय निर्माण, भू अर्जन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया.
संयुक्त सचिव ने उपस्थित पदाधिकारियों को दाखिल-खारिज से संबंधित वैसे मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया, जो 30 दिनों से अधिक समय से लंबित पड़े हुए हैं. उन्होंने पदाधिकारियों को 30 दिनों के अंदर दाखिल-खारिज के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
अनियमित जमाबंदी, स्थानीय स्तर पर नियमतिकरण अथवा राज्य द्वारा रद्द करने संबंधित अभिलेख का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया. केंद्रीय उपक्रम रेलवे, गेल, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पथ निर्माण से संबंधित योजनाअों के क्रियान्वयन में आ रही समस्याअों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में तीनों जिला के एडीसी, डीसीएलआर, एसडीअो, सीअो समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement