जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस की कुछ बस्तियों में जुस्को ने पीने का पानी उपलब्ध कराने की कार्रवाई बुधवार से शुरू कर दी है. जुस्को कार्यालय से बुधवार को कुछ बस्ती इलाकों में पानी कनेक्शन के लिए फॉर्म भी वितरित किये गये.
जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन के अनुसार अभी कुछ आवेदनों पर विचार किया गया है, सोमवार तक हम पूरी तरह यह स्थिति स्पष्ट कर देंगे कि किन इलाकों में जुस्को पानी कनेक्शन देने में सक्षम होगा, किनमें नहीं.
इस बीच, भाजपा नेता और पूर्व विधायक सरयू राय ने सोनारी के रूपनगर, दोमुहानी, निर्मल नगर, सिद्घो – कान्हू बस्ती, बिरसा बस्ती, कपाली बस्ती, झाबरी बस्ती आदि क्षेत्रों का दौरा कर बस्तीवासियों को आश्वस्त किया कि उन्हें सरकारी दर पर जुस्को का पानी उपलब्ध कराया जायेगा. जिन लोगों ने जल सत्याग्रह आंदोलन के दौरान पानी का कनेक्शन लिया है उनका कनेक्शन नियमित किया जायेगा, जिनके पास जमीन या मकान के कागजात नहीं है, उन्हें बैंक खाता, आधार कार्ड, पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि के आधार पर पानी का कनेक्शन प्रदान किया जायेगा.