जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में सोमवार तड़के चार बजे एक बाजार जलकर राख हो गया. इसमें दर्जनों दुकानों में रखे सामान भी जल गये. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जमशेदपुर के निकट स्थित मुसाबनी बाजार में तड़के चार बजे लगी आग पर दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया.

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. सुबह-सुबह आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. देखते ही देखते स्थानीय लोग भी जमा हो गये. सभी ने अपने-अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं,लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके.
दमकल की तीन गाड़ियों के पहुंचने के बाद इस विकराल आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है. इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका भी आकलन किया जा रहा है.