Advertisement
जमशेदपुर : तीन दिनों तक स्टेशन के पास लॉज में रखा था
हावड़ा के शिवपुर रोड की रहने वाली युवती का डीएसपी सिटी ने एमजीएम अस्पताल में दर्ज किया बयान बिष्टुपुर स्थित एक बड़े मॉल में भी युवती को आरोपी ने दो दिनों तक घुमाया था जमशेदपुर : हावड़ा शिवपुर रोड की रहने वाली लड़की के साथ गैंग रेप के मामले में शनिवार को सिटी डीएसपी अनुदीप […]
हावड़ा के शिवपुर रोड की रहने वाली युवती का डीएसपी सिटी ने एमजीएम अस्पताल में दर्ज किया बयान
बिष्टुपुर स्थित एक बड़े मॉल में भी युवती को आरोपी ने दो दिनों तक घुमाया था
जमशेदपुर : हावड़ा शिवपुर रोड की रहने वाली लड़की के साथ गैंग रेप के मामले में शनिवार को सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह ने युवती का बयान एमजीएम के सर्जरी वार्ड में लिया. बयान के दौरान लड़की ने बताया कि वह 30 सितंबर को कार चालक शमशुद के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरी थीं. टाटानगर आने के बाद शमशुद ने उसे स्टेशन के पास एक लॉज में रखा था. बयान में उसने बताया कि उसे बिष्टुपुर स्थित एक बड़े मॉल में भी दो दिन घुमाया था.
मॉल में घूमने के दौरान वह आइसक्रीम खरीदी थी, लेकिन उसके पास 150 रुपये भी देने के लिए नहीं थे. लड़की का बयान लेने के बाद पुलिस बिष्टुपुर स्थित मॉल का फुटेज भी प्राप्त कर लिया है. साथ ही पुलिस स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि अब तक शमशुद का सुराग नहीं मिल पाया है. शमशुद के घर और लोकेशन के बारे में भी जानकारी नहीं है. माॅल से जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उस में भी शमशुद दिखायी नहीं दे रहा है, लेकिन लड़की फुटेज में दिख रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आज शहर आयेंगे परिजन
युवती के परिवार के लोग रविवार को कोलकाता से शहर आयेंगे. वहीं साकची पुलिस टीम शनिवार की दोपहर कोलकाता स्थित युवती के घर पर पहुंच गयी है. पुलिस का मानना है कि लड़की के घर वाले इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. वहीं लड़की के बयान होने के बाद साकची थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement