Advertisement
टिकट काउंटर में शॉट सर्किट से लगी आग
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के आरक्षण व जरनल टिकट काउंटर में बुधवार शाम करीब पांच बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. जिससे कंप्यूटर के मेन सर्वर का तार जल गया. इस कारण स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट स्थित टिकट काउंटर सहित अन्य टिकट काउंटर बंद हो गये. इस दौरान लाइन में लगे यात्रियों के […]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के आरक्षण व जरनल टिकट काउंटर में बुधवार शाम करीब पांच बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. जिससे कंप्यूटर के मेन सर्वर का तार जल गया. इस कारण स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट स्थित टिकट काउंटर सहित अन्य टिकट काउंटर बंद हो गये. इस दौरान लाइन में लगे यात्रियों के बीच अफरा -तफरी मच गयी.
सूचना पाकर टाटानगर के सीआई शंकर झा, ओपी यादव, स्टेशन डायरेक्टर बलमुचू सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे. इसके बाद टेलीफोन व इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की मदद से नये सिरे से तार को जोड़ा गया. इसके बाद करीब सात बजे स्थिति सामान्य हो गयी. इस दौरान दो घंटे तक कामकाज ठप रहा.
बताया जाता है कि तार जलते ही काउंटर के कर्मचारियों ने पावर रूम का मेन स्विच बंद कर दिया, जिससे आग आगे नहीं बढ़ पाया. इससे बड़ा हादसा टल गया. जिससे स्टेशन का सेकेंड इंट्री गेट स्थित टिकट काउंटर सहित अन्य सभी टिकट काउंटर बंद हो गया. सीआइ शंकर झा ने बताया कि आग की वजह से काउंटर बंद होने के बाद पहले यात्रियों को प्लेटफाॅर्म टिकट देकर भेज दिया गया. उसके कुछ देर के बाद यात्रियों को मैनुअल तरीके से टिकट बनाकर दिया गया. जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं हुई. वहीं काउंटर बंद रहने के दौरान आरक्षण पूरी तरह से बंद था. लाइन ठीक होने के बाद इसको चालू किया गया.
मुख्यालय तक पहुंचा आग का मामला
टिकट काउंटर में लगी आग का मामला मुख्यालय तक पहुंच गया है. वहीं पदाधिकारियों ने इस मामले की जांच करने की बात कही है. रेल कर्मचारियों के अनुसार रेलवे द्वारा कंप्यूटर, एसी सहित अन्य बिजली के समानों को बढ़ाया जा रहा है, लेकिन बिजली का तार पहले वाला ही है. लोड ज्यादा होने के कारण इस तरह की घटना घट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement