19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े चोरी में पांच धराये, नाम व पता पूछने के नाम पर घरों में घुस जाते थे गैंग के सदस्य

आदित्यपुर : दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में रांची का बिंदेश्वर कुंवर, मानगो का राहुल पाइन व कागलनगर (सोनारी) का विजय कुमार, बाल गोविंद व बबलू कुमार शामिल है.आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब साढ़े […]

आदित्यपुर : दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में रांची का बिंदेश्वर कुंवर, मानगो का राहुल पाइन व कागलनगर (सोनारी) का विजय कुमार, बाल गोविंद व बबलू कुमार शामिल है.आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे ओल्ड हाउसिंग कॉलोनी के एक घर में कुछ लड़के चोरी की नीयत से घुसे.
आसपास के लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि बाकी साथी भागने में सफल रहे. सूचना मिलते ही पास ही ड्यूटी कर रहे टाइगर मोबाइल के जवान उमाशंकर सिंह व पवन कुमार वहां पहुंचे. पुलिस ने पकड़े गये युवक के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया. उसकी निशानदेही व फोन में मिले नंबर के आधार पर छापेमारी कर उसके बाकी साथियों को भी पकड़ लिया.
चोरी के एक आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस को उसे करीब एक किलोमीटर दूर खदेड़ना पड़ा. श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों का एक गैंग है. ये लोग नाम-पता पूछने के नाम पर किसी भी घर में घुस जाते हैं और मौका मिलते ही सामान लेकर चंपत हो जाते हैं. इन लोगों के साथ एक लड़की के भी होने का पता चला है.
सीसीटीवी में कैद हुआ दृश्य : पुलिस ने बताया कि घर में चोरी के लिए घुसने के सारे दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक लड़का पहले घर में घुसा. उसके बाकी साथी बाहर ही खड़े रहे. कुछ ही पलों में अंदर गया लड़का बाहर आकर इशारे से अपने साथियों को बुलाते हुए नजर आता है. इसके अलावा कुछ अन्य घटनाक्रम भी कैद है.
आरोपी कहीं देह व्यापार के ग्राहक तो नहीं!
चोरी के आरोप में पकड़े गये पांचों लोग आदित्यपुर व आसपास में चल रहे देह व्यापार के ग्राहक तो नहीं थे? घटना के संबंध में पुलिस के बयान से अलग हटकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये लोगों में से तीन छोटे-मोटे व्यवसाय करने वाले हैं. जो भूंजा, जूस व चिकन पकौड़ा बेचकर अच्छी कमायी कर लेते हैं.
इन लोगों को किसी आंटी के पास जाना था. उस आंटी से इन लोगों का मोबाइल पर संपर्क था. इन लोगों में से एक ने तथाकथित आंटी का पता बताते हुए सौदा किया था, लेकिन शायद सही पते पर नहीं पहुंच पाने के कारण वे अपने इरादे में सफल नहीं हो सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें