Advertisement
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : स्कूलों में बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं अौर अभिभावक शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपी ज्ञापन में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को […]
जमशेदपुर : स्कूलों में बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं अौर अभिभावक शामिल हुए. संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपी ज्ञापन में कहा गया है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल प्रबंधनों को स्कूल बस चलाने का आदेश दिया गया है, जिसका अधिकांश स्कूल पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण अभिजीत जैसे बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. 27 अगस्त को स्कूलों को बस सेवा शुरू करने के लिए छठी बार कहा गया था, समय पूरा होने वाला है, लेकिन स्कूल प्रबंधन बस सेवा शुरू करने को लेकर संजीदा नजर नहीं आ रहे हैं.
स्कूल बस सेवा शुरू नहीं होने के कारण अभिभावकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. एक अोर जहां बच्चे असुरक्षित तरीके से स्कूल जा रहे हैं, वहीं दूसरी अोर निजी स्कूली वाहनों में अोवरलोडिंग में जाने को मजबूर हैं. अोवरलोडिंग कम करने की बात कह कर निजी स्कूली वाहन चालकों द्वारा भाड़ा बढ़ा दिया गया है अौर दूसरी अोर अोवरलोडिंग जारी है. जमशेदपुर में प्रति किमी 15 सौ रुपये बस भाड़ा तय किया जा रहा है, जबकि बोकारो में प्रति दस किमी में छह सौ रुपये तथा रांची में साढ़े सात सौ से आठ सौ के बीच है. जमशेदपुर में किस आधार पर 15 सौ रुपये भाड़ा तय किया जा रहा है. संघ ने स्कूलों में बस सेवा शुरू कराने तथा तय समय में शुरू नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने, निजी वाहनों द्वारा मनमाने तरीके से बढ़ाये गये भाड़ा पर रोक लगाने तथा अोवर लोडिंग की फिर से जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement