Advertisement
धातकीडीह पहुंची सर्विलेंस विभाग की टीम
जमशेदपुर : रानीकुदर मस्जिद के पास रहने वाले गौसुल करनैल अंसारी (55) की मौत के मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को जिला सर्विलेंस विभाग की टीम उनके घर पहुंची. टीम के सदस्यों ने उनकी मौत से संबंधित कागजात की जांच की, लेकिन परिजनों द्वारा पूरे कागजात नहीं दिखा पाने के कारण मौत के […]
जमशेदपुर : रानीकुदर मस्जिद के पास रहने वाले गौसुल करनैल अंसारी (55) की मौत के मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को जिला सर्विलेंस विभाग की टीम उनके घर पहुंची. टीम के सदस्यों ने उनकी मौत से संबंधित कागजात की जांच की, लेकिन परिजनों द्वारा पूरे कागजात नहीं दिखा पाने के कारण मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका.
वहीं टीम में शामिल डॉ अरसद द्वारा परिजनों से इससे संबंधित सभी कागजात दिखाने के लिए कहा गया, जिससे पता चल सके मरीज का क्या-क्या जांच हुई थी. ज्ञात हो कि रविवार को टीएमएच के सीसीयू में इलाज के दौरान गौसुल की मौत हो गयी थी. परिजनों के अनुसार उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गौसुल की मौत जॉन्डिस से हुई है. धातकीडीह ए और बी ब्लॉक में एक दर्जन से ज्यादा जॉन्डिस के मरीज. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाख कोशिश करने के बाद भी धातकीडीह में जॉन्डिस के मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है.
लगभग दो महीने से धातकीडीह के लोग जॉन्डिस की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं अभी भी धातकीडीह ए व बी ब्लॉक को मिलाकर एक दर्जन से ज्यादा लोग जॉन्डिस से ग्रसित हैं, जिसमें से तीन का इलाज टीएमएच में व बाकी का इलाज घर में ही किया जा रहा है. मरीजों में नेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी परवेज आलम के अलावे शकील खान उर्फ बप्पी का इलाज टीएमएच में चल रहा है. साथ ही मुन्नवर अली उर्फ राजा, नसिरा परवीन, जायदा खातून, सुलेमान, कल्लू शफिक, रफीक अहमद, अब्दुल वाहिद, बाबू सेठ, शफी अहमद, नसिमा खातून, टिपू उर्फ नौशाद, साजिद सलीम, मुन्ना सलीम, हसमुद्दीन मुर्गीवाला, नेहर खातून आदि लोग भी जॉन्डिस से पीड़ित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement