बागडोगरा : सिलीगुड़ी के बागडोगरा के पास स्थित बेंगडुबी सेना छावनी के 16 एफएडी की डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) में कार्यरत एक जवान को शनिवार को बिहार की मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर सेना के इस्तेमाल किये गये पुराने हथियारों के कल-पुर्जों को जोड़कर एके-47 राइफलें बनाने तथा उन्हें विभिन्न उग्रवादी संगठनों को बेचने का गंभीर आरोप है. आरोपी का नाम नियाजुल रहमान उर्फ
Advertisement
उग्रवादियों के हथियार बेचनेवाले सैनिक को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
बागडोगरा : सिलीगुड़ी के बागडोगरा के पास स्थित बेंगडुबी सेना छावनी के 16 एफएडी की डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) में कार्यरत एक जवान को शनिवार को बिहार की मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर सेना के इस्तेमाल किये गये पुराने हथियारों के कल-पुर्जों को जोड़कर एके-47 राइफलें बनाने तथा उन्हें विभिन्न उग्रवादी संगठनों […]
उग्रवादियों के हथियार…
मोहम्मद गुलसर है. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि बिहार के मुंगेर थाना से पुलिस टीम शुक्रवार को बागडोगरा पहुंची. टीम ने बागाडोगरा थाने में आरोपी का गिरफ्तारी वारंट दिखाकर बेंगडुबी सेना पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद 16 एफएडी से आरोपी को गिरफ्तार कर बागडोगरा थाने लाया गया. सेना छावनी में खबर फैलते ही खलबली मच गयी. कई सैनिक अधिकारी बागडोगरा थाने भी पहुंचे. आरोपी को सेना की हिरासत में लेने की बात कही गयी. लेकिन बिहार पुलिस आरोपी को तुरंत सिलीगुड़ी अदालत के जरिये ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंगेर चली गयी.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी पहले सेना का जवान था. सेना से अवकाश प्राप्त करने के बाद डीएससी में शामिल हुआ. सैन्य दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण 16 एफएडी (फील्ड एम्युनेशन डिपो) में सेना के इस्तेमाल किये गये एके-47 के पुराने पुर्जे रखे जाते हैं. वहां से पुर्जों को निकाल उन्हें असेम्बल कर वह विभिन्न उग्रवादी संगठनों को बेचा करता था. जानकारी मिली है कि वह अब तक 14 एके-47 राइफलें बेच चुका है. मुंगेर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर नियाजुल उर्फ गुलसर का नाम व पता हासिल किया. इसके बाद बिहार पुलिस बागडोगरा आकर आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement